हैदराबाद:पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम में कुदरत का कहर जारी है. सिक्किम राज्य में अचानक आई बाढ़ में मरने वालों की संख्या 27 तक पहुंच चुकी है. वहीं, लगभग 141 लोग अब भी लापता हैं. इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके अनुसार सिक्किम में भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ में साउथ फिल्म इंडस्ट्री की वरिष्ठ अभिनेत्री सरला कुमारी लापता हो गईं. अमेरिका में रह रही सरला की बेटी नबीता ने तेलंगाना सरकार से उन्हें ढूंढने की अपील की है.
Actress Missing In Sikkim Flood : सिक्किम में अचानक आई बाढ़ में लापता हुईं साउथ एक्ट्रेस सरला कुमारी, बेटी ने तेलंगाना सरकार से की ये अपील - Sarala Kumari missing
Tollywood actress missing in Sikkim flood : तेलुगू अभिनेत्री सरला कुमारी सिक्किम में अचानक आई बाढ़ में लापता हो गई हैं. एक्ट्रेस की बेटी ने तेलंगाना सरकार से उन्हें ढूंढने का अनुरोध किया है.
![Actress Missing In Sikkim Flood : सिक्किम में अचानक आई बाढ़ में लापता हुईं साउथ एक्ट्रेस सरला कुमारी, बेटी ने तेलंगाना सरकार से की ये अपील Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-10-2023/1200-675-19706473-thumbnail-16x9-image.jpg)
Published : Oct 7, 2023, 4:10 PM IST
बता दें कि सरला कुमारी 1983 में मिस आंध्र प्रदेश चुनी गईं और फिर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. दाना वीरा ने सुरकर्ण और संघर्षन जैसी फिल्मों में काम किया है. वर्तमान में हैदराबाद के हाईटेक सिटी इलाके में रहने वाली सरला कुमारी 2 अक्टूबर को अपने दोस्तों के साथ सिक्किम की यात्रा पर गई थीं और इस यात्रा के बारे में अमेरिका में रह रही उनकी बेटी को भी जानकारी थी. जानकारी के अनुसार दिग्गज एक्ट्रेस एक स्थानीय होटल में रुके थे.
वहीं, हाल ही में आई बाढ़ के बाद सरला कुमारी के लापता हो जाने और मां के बारे में कोई जानकारी नहीं मिलने पर उनकी बेटी को चिंता सता रही है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि मैंने आखिरी बार मां से 3 अक्टूबर को बात की थी और उसके बाद उनकी कोई जानकारी नहीं मिली. खबरों में बाढ़ के बारे में पता चला. इसके बाद मैने सेना के हॉटलाइन नंबरों पर प्रयास किया लेकिन वे काम नहीं कर रहे हैं. नबीता ने तेलंगाना सरकार से अपील करते हुए कहा कि कृपया मेरी मां को ढूंढें.