दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Dimple Hayathi : टॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल हयाती ने मारी IPS की गाड़ी को टक्कर, केस दर्ज - डिंपल हयाती आईपीएस केस

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ग्लैमरस एक्ट्रेस डिंपल हयाती के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है. मामला हैदराबाद के जुबली हिल्स पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 23, 2023, 7:22 PM IST

हैदराबाद: टॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल हयाती के खिलाफ हैदराबाद के जुबली हिल्स पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. मामला हैदराबाद ट्रैफिक डीसीपी राहुल हेगड़े से जुड़ा है, जिसके अनुसार एक्ट्रेस ने उनकी खड़ी कार को अपनी कार से टक्कर मार दी थी. डीसीपी चालक की शिकायत के आधार पर जुबली हिल्स पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही पुलिस ने डेविड नाम के शख्स के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.

बता दें कि ट्रैफिक डीसीपी राहुल हेगड़े हैदराबाद में जर्नलिस्ट कॉलोनी के हुडा एन्क्लेव में रहते हैं. एक्ट्रेस डिंपल हयाती और डेविड नाम का शख्स भी एक ही अपार्टमेंट में रहते हैं. हालांकि, कांस्टेबल चेतन कुमार जो कि वाहन को अपार्टमेंट के तहखाने में पार्क करते हैं और अभिनेत्री डिंपल हयाती भी अपनी कार उनके वाहन के बगल में खड़ी करती हैं. लेकिन, 14 मई को डिंपल हयाती ने अपने वाहन से डीसीपी की गाड़ी को टक्कर मार दी. इस घटना में खड़ी कार का आगे का हिस्सा टूट भी गया. इस पर चालक चेतन कुमार ने सीसीटीवी फुटेज से पता किया तो कारण पता चला और इसके बाद उसने जुबली हिल्स पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

शिकायत में कहा गया कि डिंपल हयाती और डेविड के खिलाफ कार्रवाई की जाए, इसके साथ ही ड्राइवर ने संबंधित सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपे है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. पुलिस ने डिंपल हयाती डेविड को थाने बुलाया और नोटिस दिया.

यह भी पढ़ें:Preity Zinta: पति संग आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा से मिलीं प्रीति जिंटा, बोलीं- IPL में हार का दुख भूल गई

ABOUT THE AUTHOR

...view details