दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Sunny Deol : 'मुझे खूबसूरत बेटी मिली', बेटे करण की दुल्हनिया द्रिशा को सनी देओल ने दिया खूब आशीर्वाद, छोटे बेटे संग बांटी मिठाई

Sunny Deol : सनी देओल बेटे करण देओल की दुल्हनिया द्रिशा आचार्य को बेटी बनाकर घर लाए हैं. सनी ने अपने बेटे करण की बहू को खूब आशीर्वाद देकर घर में उनका जोरदार स्वागत किया है और छोटे बेटे संग मिठाईयां बांटी हैं.

Sunny Deol
सनी देओल

By

Published : Jun 19, 2023, 11:56 AM IST

Updated : Jun 19, 2023, 12:13 PM IST

मुंबई : सनी देओल इस वक्त बेहद खुश हैं. सनी देओल ने अपने बड़े बेटे करण देओल की शादी की जिम्मेदारी पूरी निभा दी है. सनी ने बॉलीवुड स्टार्स और रिश्तेदारों के बीच बड़े ही धूमधाम से बेटे करण देओल की मनपसंद लड़की से शादी करा दी है. अब सनी के घर में द्रिशा आचार्य के रूप में एक खूबसूरत मेहमान की एंट्री हो चुकी है और सनी के घर में बेटे करण की दुल्हनिया का जोरदार स्वागत हो रहा है.

वहीं, बेटे की शादी के बाद सनी ने सोशल मीडिया पर खूबसूरत कपल करण-द्रिशा की तस्वीर शेयर कर वर-वधू को आशीर्वाद दिया और कैप्शन में इतनी खूबसूरत बात की है, जिसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है.

सनी ने मंडप से करण-द्रिशा की तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'आज मुझे एक खूबसूरत बेटी मिली है, मेरे बच्चों आप पर आशीर्वाद रहे, भगवान भला करे!. इस तस्वीर में करण और द्रिशा मंडप में बैठे हैं.

बता दें, देओल परिवार में यह पहली पोत बहू है, जोकि द्रिशा आचार्य के रूप में आई है. दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के खानदान की तीसरी जनेरेशन अब शादी घर अपना घर बसा रही हैं.

वहीं, सनी देओल के घर में पहले बहू के रूप में भी द्रिशा ने एंट्री ली है. सनी के बड़े बेटे करण और छोटे बेटे राजवीर हैं. सनी ने अपने छोटे बेटे राजवीर संग करण और द्रिशा के वेडिंग रिसेप्शन में सभी मीडियाकर्मियों को अपने हाथ से मिठाईयां बांटी हैं.

वहीं, बेटे की शादी की खुशी सनी और उनके पूरे परिवार के चेहरे पर खूब दिख रही है.

ये भी पढे़ं : Karan-Drisha Dance : 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' पर नाचे करण-द्रिशा, वेडिंग रिसेप्शन में सरेआम किया KISS, देखें वीडियो
Last Updated : Jun 19, 2023, 12:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details