मुंबई : सनी देओल इस वक्त बेहद खुश हैं. सनी देओल ने अपने बड़े बेटे करण देओल की शादी की जिम्मेदारी पूरी निभा दी है. सनी ने बॉलीवुड स्टार्स और रिश्तेदारों के बीच बड़े ही धूमधाम से बेटे करण देओल की मनपसंद लड़की से शादी करा दी है. अब सनी के घर में द्रिशा आचार्य के रूप में एक खूबसूरत मेहमान की एंट्री हो चुकी है और सनी के घर में बेटे करण की दुल्हनिया का जोरदार स्वागत हो रहा है.
वहीं, बेटे की शादी के बाद सनी ने सोशल मीडिया पर खूबसूरत कपल करण-द्रिशा की तस्वीर शेयर कर वर-वधू को आशीर्वाद दिया और कैप्शन में इतनी खूबसूरत बात की है, जिसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है.
सनी ने मंडप से करण-द्रिशा की तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'आज मुझे एक खूबसूरत बेटी मिली है, मेरे बच्चों आप पर आशीर्वाद रहे, भगवान भला करे!. इस तस्वीर में करण और द्रिशा मंडप में बैठे हैं.