दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Allu Arjun : 'मुझे फिल्म इंडस्ट्री में आज 20 साल हो गए', अल्लू अर्जुन ने नोट लिखकर फैंस को कहा धन्यवाद - Allu Arjun fans

Allu Arjun : साउथ स्टार अल्लू अर्जुन ने फिल्म इंडस्ट्री में आज अपने 20 साल पूरे कर लिए हैं. इस पर एक नोट लिखकर अल्लू ने अपने दर्शकों का दिल से आभार जताया है.

Allu Arjun
साउथ फिल्म इंडस्ट्री

By

Published : Mar 28, 2023, 11:01 AM IST

Updated : Mar 28, 2023, 11:20 AM IST

हैदराबाद :साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन का जलवा इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में आज भी बरकरार है. अल्लू अर्जुन ने अपनी पिछली रिलीज फिल्म 'पुष्पा-द राइज' से पूरी दुनिया में धमाका मचा दिया था. इस फिल्म को देश और दुनिया से ढेर सारा प्यार मिला था. अब इस साउथ सुपरस्टार ने अपनी ऑडियंस और फैंस का शुक्रियादा किया है. दरअसल, अल्लू अर्जुन ने 28 मार्च को साउथ फिल्म इंडस्ट्री में 20 साल पूरे कर लिए है. इस बात की जानकारी खुद अल्लू अर्जुन ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में दी है और अपने फैंस को धन्यवाद कहा है.

अल्लू अर्जुन ने क्या लिखा है?

अल्लू ने 28 मार्च की सुबह अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, 'मुझे आज फिल्म इंडस्ट्री में 20 साल पूरे हो गए हैं, इन सालों में मुझे प्यार और आशीर्वाद खूब मिला है, मैं इंडस्ट्री में सभी लोगों का आभारी हूं, आज मैं जो कुछ भी हूं अपने फैंस की वजह से हूं, हमेशा आपका आभार'.

अल्लू अर्जुन का फिल्मी करियर

बता दें, अल्लू अर्जुन ने फिल्म विजेता (1985) से बतौर चाइल्ड स्टार अपने करियर की शुरुआत की थी. पहली बार फिल्म डैडी (2001) में उन्हें लीड रोल में देखा गया था. इसके बाद अल्लू अर्जुन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अल्लू ने अपने 20 साल के करियर में 28 फिल्में की हैं, जिनमें कई हिट फिल्में शामिल हैं.

अल्लू अर्जुन की हिट फिल्में

साउथ स्टार अल्लू की हिट फिल्मों पर एक नजर डाले तो इसमें आर्या (2004), बनी (2005), देसामुर्दु (2007), आर्या 2 ( 2009), येवादू (2014), सत्यामूर्ति (2015), सरीनायडू (2016), डीजे (2017), अला वैकुंठपुरमुलो (2020), पुष्पा- द राइज (2021) शामिल है. अब अल्लू की अपकमिंग फिल्म है पुष्पा- द रूल और AA23.

ये भी पढ़ें : Allu Arjun Daughter : अरहा का योगाभ्यास देख हैरान हुए अल्लू अर्जुन, देखें Inside Pic

Last Updated : Mar 28, 2023, 11:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details