हैदराबाद :हॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार- द वे ऑफ वॉटर' दुनियाभर में बीती 16 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है. फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन हो गए हैं और इसकी कमाई आसमान से भी पार जा रही है. फिल्म ने बीते पांच दिनों में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 165 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है और इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 3800 करोड़ रुपये से पार जा चुका है. फिल्म मौजूदा साल की शुरुआत से ही चर्चा में है. इसके लिए फिल्ममेकर्स ने फिल्म की प्रमोशन में बहुत पैसा भी फूंका है. रिलीज से पहले फिल्म को प्रमोट करने के लिए के वैज्ञानिकों के साथ मिलकर इसका करिश्माई तरीके से प्रमोशन किया गया था. इसमें डिज्नी ने वैज्ञानिकों के एक समूह संग बीच पर पैंडोरा ग्रह का जादुई नजारा तैयार किया और उसका लुत्फ भी उठाया.
वैज्ञानिकों ने अपनाया नायाब तरीका
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ब्लीक क्वारीच नामक अकाउंट ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें फिल्म 'अवतार-2' को प्रमोट करने का नायाब और करिश्माई तरीका देखने को मिल रहा है. डिज्नी ने कुछ वैज्ञानिकों के साथ मिलकर कैलिफॉर्निया स्थित एक बीच पर पैंडोरा ग्रह (फिल्म में अहम किरदार जैक सुली और उसकी प्रजाति की दुनिया) का बायोलुमिनेसेंस माहौल तैयार किया.
बेहद करिश्माई है बीच पर पैंडोरा की यह दुनिया
वीडियो में देखा जा रहा है कि साइंटिस्ट द्वारा तैयार किया गया है ये नजारा किसी कुदरती करिश्मे से कम नहीं है. बीच ब्लू-स्काई रंग की लाइट से चमक रहा है, जो रेडियम का आभास करा रहा है. वहीं, बीच किनारे रेत पर पैर रगड़कर चलने पर भी ब्लू-स्काई करिश्माई तरंगे निकल रही हैं. इधर, पानी में तैर रहे लोग भी पैंडोरा ग्रह का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं. कुल मिलाकर पैंडोरा ग्रह की यह दूसरी दुनिया का बायोलुमिनेसेंस नजारा देखते ही बन रहा है.
'अवतार-2' का भारत में और वर्ल्डवाइड कलेक्शन