मुंबई :बॉलीवुड का बच्चन परिवार बेहद खुशी के दौर में हैं, क्योंकि बच्चन परिवार की पोती आराध्या बच्चन का बर्थडे है. जी हां, बीती 16 नवंबर को आराध्या बच्चन 12 साल की हो गई हैं. इस खुशी के मौके पर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी इकलौती लाडली आराध्या पर खूब प्यार लुटाया है और उन्हें जन्मदिन पर ढेर सारा आशीर्वाद दिया है. अभिषेक और ऐश ने बीती रात अपनी बेटी की खूबसूरत तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्हें जन्मदिन विश किया. अभिषेक ने बेटी आराध्या के बचपन की क्यूट तस्वीर शेयर की है और वहीं ऐश ने भी अपनी लाडो के बर्थडे पर खूब प्यार लुटाया है. आराध्या का जन्मदिन बीती 16 नवंबर को था.
जूनियर बच्चन ने लुटाया बेटी पर प्यार
वहीं, अभिषेक बच्चन ने अपनी परी आराध्या के बर्थडे पर उनके साथ एक खूबसूरत और अडोरेबल तस्वीर शेयर कर उन्हें विश किया है. जूनियर बच्चन ने लिखा है, मेरी लिटिल प्रिंसेस को जन्मदिन मुबारक, मैं आपको खूब प्यार करता हूं'. वहीं, अभिषेक के इस पोस्ट पर उनकी बहन श्वेता बच्चन ने लाइक का बटन दबाया है और दो ब्लैक हार्ट इमोजी शेयर किए हैं, लेकिन श्वेता ने भाभी ऐश के बर्थडे पोस्ट पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. फराह खान, नील नीतिन मुकेश, ईशा देओल, अथिया शेट्टी, सोनू सूद, कुणाल कपूर और सोनाली बेंद्रे समेत कई स्टार्स ने आराध्या को बर्थडे विश किया है.