मुंबई:बॉलीवुड की वेटरन सिंगर शारदा राजन अयंगर का 14 जून को कैंसर के कारण 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. शारदा को बॉलीवुड में राज कपूर ने द्वारा पेश किया गया था. उन्हें 1966 में आई फिल्म 'सूरज' के फेमस सॉन्ग 'तितली उड़ी' से फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा ब्रेक मिला था.
Sharda Rajan Passes Away: 'तितली उड़ी' फेम सिंगर शारदा राजन का 85 साल की उम्र में कैंसर से निधन - तितली उड़ी गाने की सिंगर शारदा का निधन
बॉलीवुड सिंगर शारदा राजन अयंगर का 85 साल की उम्र में निधन हो गया है. दरअसल उनका निधन कैंसर होने की वजह से हुआ है. शारदा के द्वारा गाया गया 'तितली उड़ी' सॉन्ग आज भी काफी लोकप्रिय है.
शारदा का असली नाम शारदा राजन अयंगर था. उनका जन्म अक्टूबर 1937 में एक तमिल परिवार में हुआ था. उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में राज कपूर द्वारा परिचित करवाया गया था, जिन्होंने उन्हें म्यूजिक डायरेक्टर शंकर-जयकिशन से मिलवाया था. जिन्होंने उन्हें फिल्म 'सूरज' के साथ पहला ब्रेक दिया. जिसके लिये शारदा को उस समय के दिग्गज सिंगर मोहम्मद रफी के साथ फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था. बावजूद इसके कि उस समय लता मंगेशकर और आशा भोंसले पहले से ही ज्यादातर फिल्मों में अपनी आवाज देती थी.
उन्होंने हिंदी के अलावा अन्य इंडियन लैंग्वेज में भी कई सॉन्ग गाए. साथ ही कई फेमस फिल्मों जैसे- एन इवनिंग इन पेरिस, अराउंड द वर्ल्ड, गुमनाम, सपनों का सौदागर और कल आज और कल जैसी फिल्मों में भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा. उनके गाने वैजयंतीमाला, मुमताज, रेखा, शर्मिला टैगोर और हेमा मालिनी जैसी अभिनेत्रियों पर कास्ट किए गए थे. 70 के दशक में, उन्होंने अपना पॉप एल्बम लॉन्च किया और म्यूजिक डायरेक्शन में हाथ आजमाया. उन्होंने 2007 में मिर्जा गालिब गजल के एल्बम 'अंदाज-ए-बयान' में भी अपनी आवाज दी थी.