मुंबई :बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत ने अपने वादे के मुताबिक अपने प्रोड्क्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स के तहत बनी अपनी पहली फिल्म 'टिकू वेड्स शेरू' का ट्रेलर 14 जून को रिलीज कर दिया है. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर बडे़ ही कमाल का है और फुल ऑफ कॉमेडी है. यह फिल्म सिनेमाघरों पर रिलीज ना होकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है.
ट्रेलर रिलीज करने की जानकारी भी कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है. ट्रेलर की बात करें तो यह शुरू से लेकर अंत तक कॉमेडी से भरपूर है. 2.26 मिनट के ट्रेलर से पता चलता है कि अवनीत कौर टीकू और नवाजुद्दीन शेरू के किरदार में हैं.
शेरू खुद को एक फिल्म फाइनेंसर बताता है और 40 से ज्यादा फिल्में बतौर फाइनेंसर कर चुका है. शेरू खुद को एक एक्टर भी समझता है. वहीं, भोपाल की रहने वाली टीकू, शेरू से शादी करना चाहती है और शादी हो भी जाती है.