दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Mission Eagle : हाथ में चाकू और जंगलियों जैसे बाल, 'मिशन ईगल' से टाइगर श्रॉफ का धांसू फर्स्ट लुक आउट, देखें - Tiger Shroff first look from mission eagle

Mission Eagle : टाइगर श्रॉफ एक और एक्शन-थ्रिलर फिल्म लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म का नाम मिनश ईगल है. इस फिल्म से टाइगर का धांसू फर्स्ट लुक सामने आया है.

Mission Eagle
टाइगर श्रॉफ

By

Published : Apr 29, 2023, 1:54 PM IST

Updated : Apr 29, 2023, 2:07 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड के लिटिल सुपरहीरो टाइगर श्रॉफ के फैंस के लिए एक गुडन्यूज है. एक्टर की अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'मिशन ईगल' से उनका धांसू फर्स्ट लुक सामने आया है. 'बड़े मियां छोटे मिया', 'स्क्रू ढीला' और 'गणपत' के बाद एक्टर की झोली में एक और एक्शन एंटरटेनर फिल्म आ गई है.

टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'मिशन ईगल' से एक्शन एक्टर का यह धांसू लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. टाइगर के फैंस देखते ही इसे लाइक कर रहे हैं. फिल्म 'मिशन ईगल' के फर्स्ट लुक में टाइगर का वाइल्ड लुक देखा जा रहा है. एक्टर ने हाथ में बड़ा सा खतरनाक चाकू पकड़े हुए है और बालों का स्टाइल एक जंगली शिकारी तरह है.

मीडिया की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर साल 2022 में शुरू हुई थी. अब बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग आगामी 23 मई को फिर से शुरू होने जा रही है. इस फिल्म क जगन शक्ति बना रहे हैं. फिलहाल फिल्म का नाम 'मिशन ईगल' रखा गया है. बीते साल फिल्म के कई एक्शन सीक्वेंस सीन फिल्माए गए थे. टाइगर ने सारा अली खान के साथ लंदन में इस फिल्म के अहम सीन शूट किए थे. जी हां, पहली बार इस फिल्म से सारा और टाइगर एक साथ नजर आने वाले हैं.

टाइगर श्रॉफ का मिशन ईगल से वायरल फर्स्ट लुक

मिशन ईगल से वारयल हो रहे टाइगर श्रॉफ के फर्स्ट लुक की बात करें तो चेहरे पर हल्की दाढ़ी के साथ खौफनाक मीठी मुस्कान है. बाल किसी जंगली शिकारी की तरह फैले हुए हैं और एक्टर ने पीछे की ओर एक लंबा सा चाकू पकड़ा हुआ है. अब टाइगर के फैंस उनके इस लुक को दमदार बता रहे हैं.

ये भी पढे़ं : Tiger Shroff : 'ये टाइगर नहीं शेर है', एक्टर की शर्टलेस तस्वीरें देख फैंस ने किए कमेंट्स, सेलेब्स भी हुए शॉक्ड

Last Updated : Apr 29, 2023, 2:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details