मुंबई: टाइगर श्रॉफ अपनी एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. वे अपने एक्शन मूव्स से बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. वह अपनी फिल्मों में दमदार स्टंट और एक्शन सीक्वेंस करते नजर आते हैं. आज उनकी एक्शन फिल्म 'गणपथ: ए हीरो इज बॉर्न' सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज हो गई है. इस खास मौके पर टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्म के लिए बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे.
टाइगर श्रॉफ की नई फिल्म 'गणपथ' आज, 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस खास मौके पर टाइगर बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए सिद्धिविनायक पहुंचे. मंदिर से गणपथ एक्टर की तस्वीर सामने आई है, जिसमें टाइगर व्हाइट कलर के फ्लोरल प्रिंटेड शर्ट, माथे तिलक और गले में गणपति चादरी लिए नजर आ रहे हैं. तस्वीर में मंदिर समिति की ओर से टाइगर को सिद्धिविनायक की फोटो भेंट करते दिख रहे हैं. मंदिर से बाहर निकलते समय टाइगर श्रॉफ को हाथ जोड़कर अपने फैंस का अभिवादन करते देखा गया.