Hero No 1 : ना सारा अली खान ना पश्मीना रोशन, 'हीरो नंबर 1' में अपनी एक्स गर्लफ्रेंड संग रोमांस करेंगे टाइगर श्रॉफ! - हीरो नंबर 1
Hero No 1 : टाइगर श्रॉफ फिल्म हीरो नंबर 1 में सारा अली खान और ऋतिक रोशन की बहन पश्मीना रोशन संग नहीं बल्कि अपनी एक्स गर्लफ्रेंड दिशा पटानी संग रोमांस करेंगे.
हैदराबाद :टाइगर श्रॉफ अपनी हालिया रिलीज हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म गणपथ से चर्चा में हैं. फिल्म गणपथ का बॉक्स ऑफिस पर दम निकल चुका है और फिल्म कुछ खास कमाई नहीं कर पा रही है. फिल्म में अमिताभ बच्चन और कृति सेनन भी हैं, बावजूद इसके दर्शकों को फिल्म नहीं भा रही है. इस बीच टाइगर को लेकर एक और बड़ी खबर आई है. टाइगर अपनी अपकमिंग फिल्मों में हीरो नंबर 1 के सीक्वल से भी चर्चा में हैं. इस फिल्म में पहले सारा अली खान और फिर ऋतिक रोशन के चाचा की लड़की पश्मीना रोशन की एंट्री पक्की मानी जा रही थी, लेकिन अब इस फिल्म से एक्टर की एक्स गर्लफ्रेंड दिशा पटानी का नाम जुड़ गया है.
आज 13 सितंबर की डेट में बॉलीवुड के लिटिल सुपरहीरो टाइगर श्रॉफ को लेकर दूसरी एक्सक्लूसिव स्टोरी हमारे हाथ लगी है. पहले हमने वहीं, टाइगर को लेकर दूसरी एक्सक्लूसिव स्टोरी यह सामने आई है कि गोविंदा और करिश्मा कपूर स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म हीरो नं 1 का सीक्वल बनने जा रहा है.
बता दें, साल 1997 में रिलीज हुई गोविंदा और करिश्मा कपूर की लव-कॉमेडी ड्रामा फिल्म हीरो नंबर 1 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल किया था. हीरो नंबर 1 गोविंदा की हिट लिस्ट में टॉप पर आती है. गोविंदा के फैंस आज भी इस फिल्म को नहीं भूलते हैं. अब इस फिल्म के सीक्वेल पर तेजी से चर्चा हो रही है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि फिल्म हीरो नंबर 1 के सीक्वल में टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की जोड़ी देखने को मिलेगी. फिलहाल फिल्म का अनाउंसमेंट नहीं हुआ है. कहा जा रहा है कि पूजा एंटरटेनमेंट बैनर के तले जगन शक्ति इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे.
टाइगर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह गणपथ के बाद अक्षय कुमार के साथ एक्शन फिल्म छोटे मियां बडे़ मियां को लेकर बिजी हो जाएंगे हैं. वहीं, टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग एक्शन फिल्म 'रैंबो' को लेकर बताया था कि उनकी इस हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म में जाह्नवी कपूर की एंट्री हो गई है. हालांकि इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है. फिल्म रैंबो को 'पठान' जैसी मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद बनाने जा रहे हैं.