मुंबई:बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म 'गणपथ: ए हीरो इज बॉर्न' को रिलीज होने में बस कुछ ही समय बचा है. उसके पहले ही फिल्म के लिए क्रेज फैंस के बीच बन गया है. गणपथ में टाइगर के साथ ही इंपॉर्टेंट रोल प्ले कर रहे मेगास्टार अमिताभ बच्चन और एक्ट्रेस कृति सेनन का अलग अवतार भी फैंस को फिल्म के लिए एक्साइट कर रहा है. वहीं हाल ही में एक्टर टाइगर श्रॉफ ने भी फिल्म में अपने रोल को लेकर एक्सपीरियंस शेयर किया. उन्होंने बताया कि इस तरह कई शेड्स वाला रोल वे पहली बार निभाने जा रहे हैं.
टाइगर ने शेयर किया अपना एक्सपीरियंस
एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ अपनी अपकमिंग फिल्म 'गणपथ : ए हीरो इज बॉर्न' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि किस तरह इस फिल्म में प्ले किया गया उनका रोल कितना अलग था. 'गणपथ' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ जिसमें टाइगर के पहले कभी नहीं देखे गए एक्शन अवतार की झलक मिलती है. अपने रोल के बारे में बात करते हुए टाइगर ने कहा,'यह बहुत अलग है, मैंने पहले कभी इतने सारे शेड्स वाले किरदार नहीं निभाए हैं. मैं हमेशा एक ट्रैक पर सीधा-सादा हीरो रहा हूं, यह एक डार्क साइड है और अब तक निभाए गए कैरेक्टर्स से बिल्कुल अलग है.