मुंबई:'गणपथ: ए हीरो इज बॉर्न' के धमाकेदार ट्रेलर के बाद, फिल्म मेकर्स ने अब फैंस और दर्शकों का दिल धड़काने के लिए एक एड्रेनालाईन-पंपिंग के नये एक्शन-पैक के साथ प्रोमो जारी किया है. नए प्रोमो को धांसू म्यूजिक बैकग्राउंड और डायलॉग के साथ जोड़ा गया है. जो बात 'गणपत' को अलग बनाती है, वह न केवल इसके स्टार-स्टड कलाकार और ग्रिपिंग नेरेटिव है, बल्कि इसमें हॉलीवुड के एक्शन स्टंट डायरेक्टर टिम मैन का मैजिक एड किया गया है. टिम मैन 'लिगेसी ऑफ लाइज', 'ट्रिपल थ्रेट' और 'एक्सीडेंट मैन' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के काफी फेमस है.
टाइगर ने बुधवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने अपकमिंग फिल्म गणपथ के नये प्रोमो को शेयर किया है और अपने फैंस और दर्शकों को एक बार फिर से फिल्म के रिलीज डेट को रिमाइंड कराया है. साथ ही उन्होंने एडवांस बुकिंग के बारे में भी जानकारी दी है. वही, एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इसे शेयर करते हुए टाइगर ने लिखा है, 'गणपथ की दुनिया आपके द्वारा पहले कभी देखी गई किसी भी चीज से अलग है. क्या आप इसमें कदम रखने के लिए तैयार हैं?'