दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

HBD Disha Patani: टाइगर श्रॉफ ने एक्स गर्लफ्रेंड दिशा पटानी पर लुटाया प्यार, एक्टर ने ऐसे विश किया बर्थडे - बॉलीवुड की ब्यूटी एंड हॉट गर्ल दिशा पटानी

Happy Birthday Disha Patani : बॉलीवुड की ब्यूटी एंड हॉट गर्ल दिशा पटानी आज 13 जून को 31 साल को हो गई हैं. इस खास मौके पर टाइगर श्रॉफ ने अपनी रूमर्ड एक्स गर्लफ्रेंड दिशा पटानी को बर्थडे विश किया है.

HBD Disha Patani
बॉलीवुड की ब्यूटी एंड हॉट गर्ल दिशा पटानी

By

Published : Jun 13, 2023, 11:46 AM IST

Updated : Jun 13, 2023, 12:06 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड की हॉट गर्ल दिशा पटानी आज यानि 13 जून को अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं. दिशा के बर्थडे का जश्न बीते दो दिन से चल रहा है और उनके फैंस एक्ट्रेस को लगातार बर्थडे विशेज भेज रहे हैं. इस कड़ी में दिशा को उनके एक्स बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ ने भी बर्थडे विश किया है. इधर, दिशा को टाइगर की मां आयशा और बहन कृष्णा ने भी बर्थडे पर खूब प्यार भरा मैसेज सोशल मीडिया पर शेयर किया है. दिशा पटानी ने बीते दिन अपनी बेस्टी मौनी रॉय संग जमकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था. अब सोशल मीडिया पर दिशा के फैंस उनके बर्थडे पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

टाइगर श्रॉफ का बर्थडे पोस्ट

हमेशा खुश रहो....

टाइगर श्रॉफ ने रूमर्ड एक्स गर्लफ्रेंड दिशा पटानी को बर्थडे विश कर लिखा है, आगे हमेशा अच्छा समय आए, आगे जीवन में खुशियां ही खुशियां रहें, जन्मदिन मुबारक हो दिशा पटानी.

वहीं, एक्टर की मां आयशा श्रॉफ ने दिशा पटानी संग कई तस्वीरें शेयर कर एक्ट्रेस को जन्मदिन पर बधाई दी है. टाइगर की मां आयशा ने दिशा पटानी को बर्थडे विश करते हुए लिखा है, जन्मदिन मुबारक दिशू, शॉपिंग में मेरी बेस्ट पार्टनर, आने वाला साल अच्छा हो'.

गौरतलब है कि एक-दूजे को 5 से 6 साल तक डेट करने के बाद टाइगर और दिशा की राहें अलग हो गई. पहले कपल सोशल मीडिया पर एक-दूजे के पोस्ट लाइक करता था. इतना ही नहीं दोनों में जिम में साथ में जमकर वर्कआउट भी करते थे और तो और टाइगर ने दिशा को जिम में कई स्टंट भी सिखाएं हैं. फिलहाल टाइगर सिंगल हैं और दिशा पटानी विदेशी रूमर्ड बॉयफ्रेंड एलेक्जेंडर एलेक्स संग चर्चा में हैं.

ये भी पढे़ं :Disha Patani: Ex-BF टाइगर श्रॉफ के बाद दिशा पटानी को रूमर्ड बॉयफ्रेंड ने विश किया बर्थडे, एक्ट्रेस ने ऐसे कहा थैंक्यू
Last Updated : Jun 13, 2023, 12:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details