मुंबई:इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म्स की लिस्ट में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर 'गणपत-ए हीरो इज बॉर्न' टॉप पर है. फिल्म के टीजर के बाद अब फिल्म का पहला गाना भी आउट हो चुका है, जिसमें टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की मस्त जोड़ी ग्राउंड तोड़ डांस इलेक्ट्रिक मूव्स करती नजर आ रही है. दमदार गाने पर दमदार जोड़ी की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है. वहीं, टाइगर का स्वैग देखते ही बन रहा है तो कृति भी कम नहीं लग रही हैं. गाना आउट होते ही छा गया.
Hum Aaye Hain Song OUT: 'गणपथ' का 'हम आए हैं' सॉन्ग आउट, टाइगर श्रॉफ-कृति सेनन की दिखी इलेक्ट्रिक केमिस्ट्री - बॉलीवुड ताजा खबर
टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गणपथ - ए हीरो इज बॉर्न' का पहला गाना आउट हो चुका है. गाने में टाइगर-कृति इलेक्ट्रिक डांस मूव्स करते नजर आ रहे हैं.
Published : Oct 5, 2023, 10:36 PM IST
बता दें कि फिल्म के टीजर से लेकर फर्स्ट पोस्टर जब से आउट हुआ है, तब से फैंस पल-पल की खबर अपडेट पर नजरें जमाए हुए हैं. फिल्म मेकर्स ने दर्शकों के लिए आज (5 अक्टूबर) फिल्म का जमीन तोड़ गाना रिलीज कर दिया है. फिल्म मेकर्स ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का पहला ट्रैक रिलीज किया तो व्यूज तेजी से बढ़ते गए. टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन गाने की मस्त धुन पर एक साथ मस्त डांस कर डांस लवर्स का चैन चुराते नजर आ रहे हैं.
आगे बता दें कि विकास बहल के निर्देशन में बन रही फिल्म 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में उतरने के लिए तैयार है. फिल्म हिंदी, तमिल के साथ तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज होगी. स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म 'गणपथ' में टाइगर और कृति के साथ 'सदी के महानायक' अमिताभ बच्चन भी अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे.