हैदराबाद : मास महाराजा रवि तेजा साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम है. बीते 30 साल से भी ज्यादा फिल्मी करियर में रवि तेजा ने एक से एक हिट फिल्में दी हैं. साउथ सिनेमा में रवि तेजा का सिक्का चलता है. हिंदी पट्टी के दर्शकों तक रवि तेजा और उनकी हिट फिल्मों की पहुंच है. रवि तेजा की फिल्में हिंदी में डब होती है, जिसपर हिंदी दर्शक खूब ताली बजाते हैं, लेकिन रवि तेजा के करियर में पहली बार उनकी पहली पैन इंडिया फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म मौजूदा साल में ही रिलीज होगी. वहीं, अब इस फिल्म को लेकर बड़ी खबर आ रही है.
फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल पहले ऐसे प्रोड्यूसर बन गए हैं, जो किसी फिल्म को साइन लैंग्वेज में भी रिलीज करने जा रहे हैं. जी हां, साउथ सुपरस्टार रवि तेजा स्टारर फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' भारत की 65 से ज्यादा स्क्रीन पर साइन लैंग्वेज में रिलीज होगी.