दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Tiger Nageswara Rao : साइन लैंग्वेज में भी रिलीज होगी ये पैन इंडिया फिल्म, जानें कब आ रही पर्दे पर - sign language

Tiger Nageswara Rao : साउथ सुपरस्टार रवि तेजा की पहली पैन इंडिया फिल्म टाइगर नागेश्वर राव देशभर की 65 से ज्यादा स्क्रीन पर साइन लैंग्वेज में भी रिलीज होगी.

Tiger Nageswara Rao
साउथ सुपरस्टार रवि तेजा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 14, 2023, 12:52 PM IST

हैदराबाद : मास महाराजा रवि तेजा साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम है. बीते 30 साल से भी ज्यादा फिल्मी करियर में रवि तेजा ने एक से एक हिट फिल्में दी हैं. साउथ सिनेमा में रवि तेजा का सिक्का चलता है. हिंदी पट्टी के दर्शकों तक रवि तेजा और उनकी हिट फिल्मों की पहुंच है. रवि तेजा की फिल्में हिंदी में डब होती है, जिसपर हिंदी दर्शक खूब ताली बजाते हैं, लेकिन रवि तेजा के करियर में पहली बार उनकी पहली पैन इंडिया फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म मौजूदा साल में ही रिलीज होगी. वहीं, अब इस फिल्म को लेकर बड़ी खबर आ रही है.

फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल पहले ऐसे प्रोड्यूसर बन गए हैं, जो किसी फिल्म को साइन लैंग्वेज में भी रिलीज करने जा रहे हैं. जी हां, साउथ सुपरस्टार रवि तेजा स्टारर फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' भारत की 65 से ज्यादा स्क्रीन पर साइन लैंग्वेज में रिलीज होगी.

'टाइगर नागेश्वर राव' के बारे में

फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' को वामसी ने डायरेक्ट किया है. द कश्मीर फाइल्स के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल ने भी को प्रोड्यूस किया है. फिल्म में लीड रोल में बॉलीवुड की परम सुंदरी कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन होंगी. वहीं, फिल्म में जॉन अब्राहम का भी अहम रोल बताया जा रहा है. यह फिल्म मौजूदा साल के दशहरा के मौके पर 20 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढ़ें : Kriti Sanon ने बहन नूपुर की फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' का फर्स्ट पैन इंडिया पोस्टर किया रिलीज, बोलीं- सो प्राउड ऑफ यू

ABOUT THE AUTHOR

...view details