Tiger 3 Trailer Release Date Out : इंतजार खत्म, इस दिन रिलीज होगा 'टाइगर 3' का ट्रेलर, सलमान खान के फैंस हो जाओ खुश - Tiger 3 Trailer Date Out
Tiger 3 Trailer Release Date Out : सलमान खान , कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म टाइगर 3 के ट्रेलर की रिलीज डेट सामने आ गई है. जानें कब रिलीज हो रहा है, टाइगर 3 का ट्रेलर.
हैदराबाद : सलमान खान के फैंस के लिए 'दबंग खान' की मच अवेटेड फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर बिग गुडन्यूज आई है. सलमान के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और जब से फिल्म का पोस्टर और टीजर सामने आया है, तब से फैंस के लिए इंतजार करना और भी मुश्किल हो रहा है. अब एक बार फिर सलमान खान ने अपने फैंस को तड़पाने का काम किया है. बता दें, फिल्म 'टाइगर 3' के ट्रेलर की रिलीज डेट सामने आ गई है. फिल्म 'टाइगर 3' के ट्रेलर के लिए भी फैंस को अभी 10 दिनों से ज्यादा का इंतजार करना पड़ेगा. आइए जानते हैं आखिर कब रिलीज हो रहा है टाइगर 3 का ट्रेलर?
कब रिलीज होगा टाइगर 3 का ट्रेलर
हाल ही में फिल्म का पहला टीजर सामने आया था, जिसमें सलमान खान को देख उनके फैंस खूब एक्साइटेड हो गए थे और आज 4 अक्टूबर को फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट से आखिरकार पर्दा हटा ही दिया गया है. बता दें, फिल्म को रिलीज होने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. ऐसे में फिल्म के ट्रेलर को तैयार कर उसे रिलीज करने की तैयारी हो गई है. टाइगर 3 का ट्रेलर आगामी 16 अक्टूबर को रिलीज होगा.
कब रिलीज होगी फिल्म?
मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म टाइगर 3 का यशराज बैनर के स्पाई यूनिवर्स की फुल ऑफ एक्शन और एंटरटेनर फिल्म है, जिसमें सलमान खान, कैटरीना कैफ और विलेन के रोल में इमरान हाशमी नजर आएंगी. वहीं, फिल्म में शाहरुख खान का भी कैमियो होगा. फिल्म टाइगर 3 आगामी 10 नवंबर को दिवाली के मौके पर हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.