Tiger 3 : सनी देओल के नक्शेकदम पर सलमान-शाहरुख?, 'टाइगर 3' में दिखेगा 'गदर 2' वाला पाकिस्तानी एंगल - टाइगर 3
Tiger 3 : सलमान खान और शाहरुख खान को लेकर पाकिस्तान में एक शूट किया जाएगा. कहा जा रहा है कि सनी देओल की गदर 2 में तारा सिंह का पाकिस्तान में मैजिक दर्शकों पर अच्छा काम कर रहा है, इसलिए टाइगर 3 में भी ऐसा कुछ सीन डाला जाएगा, जिससे दर्शक फिल्म देखने थिएटर्स में दौड़े.
हैदराबाद :सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया हुआ है. फिल्म ने 11 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 388 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. बॉलीवुड में पठान के बाद मौजूदा साल की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है. गदर 2 की अपार सफलता को देखते हुए टाइगर 3 की स्क्रिप्ट में बड़ा ट्विस्ट होने जा रहा है. कहा जा रहा है कि सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर 3 में अब पाकिस्तान एंगल जोड़ा जा रहा है और मेकर्स ने यह आइडिया सनी देओल के गदर 2 में पाकिस्तान में मचाने वाले गदर से उठाया है.
शाहरुख खान की होगी पाकिस्तान में एंट्री
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैसे फिल्म गदर 2 में सनी देओल का पाक में गदर मचाना थिएटर्स में भीड़ जुटा रहा है, ठीक वैसा ही कुछ टाइगर 3 के मेकर्स ने करने की सोची है. रिपोर्ट्स की मानें तो टाइगर 3 के लिए एक सीन क्रिएट किया गया है, जिसमें सलमान खान को पाक जेल में बंद किया जाएगा और फिर शाहरुख खान अपने कैमियो सीन में सलमान को पाक की जेल से रिहा करके लाएंगे. इस दौरान दोनों एक्टर के बीच जबरदस्त स्टंट और एक्शन सीन देखने को मिलेंगे.
कब रिलीज होगी फिल्म टाइगर?
बता दें, मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म टाइगर 3 मौजूदा साल में दिवाली के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज डेट 10 नवंबर 2023 है. वहीं, फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये है और पाकिस्तान वाले सीक्वेंस सीन के लिए अलग से 30 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.