Tiger 3 Release Date Change : 'टाइगर 3' की बदली रिलीज डेट, जानें अब कब रिलीज होगी फिल्म - टाइगर 3 की रिलीज डेट बदली
Tiger 3 Release Date Change : 16 अक्टूबर को सलमान खान की मच अवेडेट फिल्म 'टाइगर 3' का ट्रेलर रिली होने जा रहा है. इससे पहले फिल्म की रिलीज डेट बदल गई. जानें अब कब रिलीज होने जा रही है 'टाइगर 3'.
हैदराबाद :सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर एक्शन-स्पाई फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. 'टाइगर 3' का ट्रेलर बहुत जल्द रिलीज होने जा रहा है. फैंस सलमान खान की साल 2023 की दूसरी फिल्म 'टाइगर 3' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस साल किसी का भाई किसी का जान से सलमान ने अपने फैंस को खूब नाराज किया. अब सलमान टाइगर 3 से फैंस के बीच अपनी खोई इज्जत को वापस लाने में जुटे हैं. सलमान खान और कैटरीना कैफ लगातार फिल्म से अपने नए-नए पोस्टर शेयर कर रहे हैं और फैंस का ध्यान फिल्म की ओर खींच रहे हैं. इस बीच टाइगर 3 को लेकर बड़ी न्यूज आई है. टाइगर 3 आगामी 10 नवंबर को दिवाली के मौके पर रिलीज होने जा रही है, लेकिन अब टाइगर 3 की रिलीज बदल गई है और अब फिल्म इस खास दिन को रिलीज होगी.
अब कब रिलीज होगी फिल्म?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाइगर 3 की रिलीज डेट बदल चुकी है. फिल्म आगामी 10 नवंबर को दिवाली के मौके पर रिलीज होने जा रही थी, लेकिन अब फिल्म 12 नवंबर को दिवाली के दिन (रविवार) को रिलीज होगी. कहा जा रहा है कि टाइगर 3 पहली हिंदी फिल्म होगी जो रविवार के दिन रिलीज होने जा रही है. इस पर लेकिन अभी तक टाइगर 3 के मेकर्स यशराज बैनर का ऑफिशियल बयान नहीं आया है और ना ही इस खबर की पुष्टि की है.
टाइगर 3 के बारे में
सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर टाइगर 3 को मनीष मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में इमरान हाशमी बतौर विलेन नजर आएंगे. टाइगर फ्रेचाइंजी की यह तीसरी किस्त है. पहली किस्त एक था टाइगर साल 2012 में रिलीज हुई थी, जिसे कबीर खान ने डायरेक्ट किया था. टाइगर जिंदा है साल 2017 में रिलीज हुई थी. इसे अली अब्बाज जफर ने बनाया था. फिल्म टाइगर 3 यशराज स्पाई यूनिवर्स की हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म है.