मुंबई:साल में 2017 में ताबड़तोड़ धांसू झलक के बाद हमें आखिरकार अपना ओजी जासूस बड़े स्क्रीन पर वापस मिल गई है. हां, सलमान खान 'टाइगर 3' में टाइगर के रूप में वापस आ गए हैं. एक्शन, रोमांच और थ्रिल से सनी टाइगर-3 शानदार फिल्म साबित हो रही है. आज दिवाली के मौके पर रिलीज हुई फिल्म को फैंस का ढेरो प्यार मिल रहा है और दर्शक बड़ी संख्या में न केवल सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं बल्कि वह फिल्म की भर भरकर तारीफ भी कर रहे हैं.
बता दें कि एक्शन से भरपूर मनोरंजक फिल्म टाइगर के रूप में सलमान खान की एक अलग ही आभा है. सलमान खान फिल्म में अपराजेय और मौज-मस्ती करने वाला, प्रखर, स्वैग से भरपूर, साहसी है, मगर जब बात अपने परिवार की आती है तो वह सब कुछ है और साहस के साथ लड़ता है. कुल मिलाकर 'टाइगर 3' एक शानदार कहानी, अद्भुत एक्शन सीक्वेंस, मनमोहक वीएफएक्स, आश्चर्यजनक कैमियो और शानदार बीजीएम के साथ एक अनूठी फिल्म है.