हैदराबाद : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 का बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्ते पूरे होने से पहले ही बुरा होता नजर आ रहा है. 44.50 करोड़ की अच्छी शुरुआत मिलने के बाद फिल्म ने दूसरे दिन 59 करोड़ रुपये कमाए थे. इसके बाद से टाइगर 3 की कमाई लगातार गिरती जा रही है. बीती 12 नवंबर को दिवाली के दिन रिलीज हुई टाइगर 3 ने भले ही वर्ल्डवाइड 400 करोड़ रुपये कमा लिए हों, लेकिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 250 करोड़ पर पहुची है. फिल्म ने दसवें दिन 6 करोड़ का कलेक्शन किया है. आइए जानते हैं फिल्म का 11वें दिन बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल है, बता दें, 19 नवंबर को टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्ड कप हारने के बाद से टाइगर 3 का बॉक्स ऑफिस पर और भी बुरा हाल हो गया है.
- टाइगर 3 का डे वाइज घरेलू कलेक्शन
पहले दिन- 44.50 करोड़
दूसरे दिन- 59.25 करोड़
तीसरे दिन-44.75 करोड़
चौथे दिन- 21.25 करोड़
पांचवें दिन- 18.50 करोड़
छठे दिन- 13.25 करोड़
सातवें दिन- 17 करोड़
आठवें दिन- 10.02 करोड़
नौवें दिन- 6.9 करोड़
दसवां दिन- 6 करोड़
11वां दिन- 4 से 5 करोड़ (अनुमानित)
कुल- 243.60 करोड़
टाइगर 3 का डे वाइज वर्ल्डवाइड कलेक्शन