दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'टाइगर 3' का बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे निकल रहा दम, 11वें दिन की कमाई पर डाले एक नजर - टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सलमान खान

Tiger 3 Day Box Office Collection Day 11 : सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर एक्शन पैक्ड फिल्म टाइगर 3 का बॉक्स ऑफिस पर दम निलकता जा रहा है. फिल्म की आज 22 नवंबर को 11वें दिन की कमाई बता रही है कि टाइगर 3 सलमान की पिछली फिल्मों का भी रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएगी.

Tiger 3 Day Box Office
टाइगर 3 का बॉक्स ऑफिस

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 22, 2023, 5:19 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 का बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्ते पूरे होने से पहले ही बुरा होता नजर आ रहा है. 44.50 करोड़ की अच्छी शुरुआत मिलने के बाद फिल्म ने दूसरे दिन 59 करोड़ रुपये कमाए थे. इसके बाद से टाइगर 3 की कमाई लगातार गिरती जा रही है. बीती 12 नवंबर को दिवाली के दिन रिलीज हुई टाइगर 3 ने भले ही वर्ल्डवाइड 400 करोड़ रुपये कमा लिए हों, लेकिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 250 करोड़ पर पहुची है. फिल्म ने दसवें दिन 6 करोड़ का कलेक्शन किया है. आइए जानते हैं फिल्म का 11वें दिन बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल है, बता दें, 19 नवंबर को टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्ड कप हारने के बाद से टाइगर 3 का बॉक्स ऑफिस पर और भी बुरा हाल हो गया है.

  • टाइगर 3 का डे वाइज घरेलू कलेक्शन

पहले दिन- 44.50 करोड़

दूसरे दिन- 59.25 करोड़

तीसरे दिन-44.75 करोड़

चौथे दिन- 21.25 करोड़

पांचवें दिन- 18.50 करोड़

छठे दिन- 13.25 करोड़

सातवें दिन- 17 करोड़

आठवें दिन- 10.02 करोड़

नौवें दिन- 6.9 करोड़

दसवां दिन- 6 करोड़

11वां दिन- 4 से 5 करोड़ (अनुमानित)

कुल- 243.60 करोड़

टाइगर 3 का डे वाइज वर्ल्डवाइड कलेक्शन

पहले दिन- 94 करोड़

दूसरे दिन- 88.16 करोड़

तीसरे दिन- 67.34 करोड़

चौथे दिन- 31.54 करोड़

पांचवें दिन- 29.91 करोड़

छठे दिन- 22.43 करोड़

सातवां दिन - 32.14 करोड़

आठवां दिन - 19.68 करोड़

नौवां दिन- 13.75 करोड़

दसवां दिन - 10.92 करोड़

11वां दिन - 7.50 करोड़ (अनुमानित)

कुल - 411.10 करोड़

बता दें, 11 वें दिन की कमाई से टाइगर 3 का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई का आंकड़ा 250 करोड़ के करीब पहुंचने वाला है. टाइगर 3 11वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 4 से 5 करोड़ का ही बिजनेस करती दिख रही है. मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म टाइगर 3 में सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ-साथ शाहरुख खान और ऋतिक रोशन के एक्शन पैक्ड कैमियो भी देखे जा रहे हैं.

ये भी पढे़ं : IFFI 2023 में भीड़ के बीच जब अचानक महिला के पास पहुंचे सलमान खान, भरी महफिल में किया KISS

ABOUT THE AUTHOR

...view details