'टाइगर 3' ने की 300 करोड़ी क्लब में एंट्री, जानिए कितनी हुई सलमान खान की फिल्म की छठे दिन कमाई - tiger 3 300 cr
Tiger 3 Box Office Collection Day 6 : सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 ने 300 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है. आइए जानते हैं फिल्म छठे दिन कितने करोड़ का कलेक्शन करने जा रही है.
हैदराबाद : यशराज स्पाई यूनिवर्स की फिल्म 'टाइगर 3' बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है. दिवाली के दिन 12 नवंबर को रिलीज हुई सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म ने ओपनिंग डे पर 44.50 करोड़ (घरेलू) और ओवरसीज में 41 करोड़ रुपये का बिजेनस किया था. 'टाइगर 3' के पहले दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 94 करोड़ रुपये का था. 'टाइगर 3' ने 5 दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है. अब फिल्म 17 नवंबर को अपनी रिलीज के छठे दिन में चल रही है. आइए जानते हैं टाइगर 3 की पहले दिन से अब तक की घरेलू और ओवरसीज बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट और साथ ही जानेंगे फिल्म छठे दिन क्या करिश्मा करने जा रही है.
टाइगर 3 डे वाइज कलेक्शन (घरेलू)
पहले दिन- 44.50 करोड़
दूसरे दिन- 59.25 करोड़
तीसरे दिन-44.75 करोड़
चौथे दिन- 21.25 करोड़
पांचवें दिन- 18.50 करोड़
छठे दिन- 21.50 करोड़ (अनुमानित)
टाइगर 3 डे वाइज कलेक्शन (वर्ल्डवाइड)
पहले दिन- 94 करोड़
दूसरे दिन- 88.16 करोड़
तीसरे दिन- 67.34 करोड़
चौथे दिन- 31.54 करोड़
पांचवें दिन- 29.91 करोड़
छठे दिन- 25 करोड़ (अनुमानित)
इस तरह 'टाइगर 3' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है. वहीं, फिल्म टीम के प्रेस नोट के अनुसार टाइगर 3 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 229 करोड़ का ग्रॉस और 188.25 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने ग्लोबली 71 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है.
'टाइगर' 3 के बारे में
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म 'टाइगर 3' स्पाई यूनिवर्स की सातवीं फिल्म है. इस फिल्म में सलमान खान इंडियन इंटेलिजेंस एजेंसी रॉ के एजेंट अविनाश सिंह राठौर के रोल में हैं और वहीं कैटरीना कैफ को पाक एजेंसी आईएसआई की एजेंट जोया के रोल में देखा जा रहा है. टाइगर फ्रेंचाइंजी की तीसरी किश्त में इमरान हाशमी बतौर विलेन दिख रहे हैं. फिल्म मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है.
दमदार हैं शाहरुख खान और ऋतिक रोशन के कैमियो
फिल्म टाइगर 3 में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और सुपरहीरो ऋतिक रोशन के दमदार कैमियो देखने को मिल रहे हैं. यह पहली बार है, जब सलमान खान, शाहरुख खान और ऋतिक रोशन को साथ में काम करते देखा जा रहा है.