'टाइगर 3' ने 'ब्रह्मास्त्र' को कमाई में छोड़ा पीछे, 'भाईजान' की फिल्म का 16 दिनों में हुआ कुल इतना कलेक्शन - Brahmastra part 1 vs Tiger 3
Tiger 3 Box Office Collection Day 17 : सलमान खान स्टारर फिल्म टाइगर 3 ने बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 को कमाई में पीछे छोड़ दिया है.
'टाइगर 3' ने 'ब्रह्मास्त्र' को कमाई में छोड़ा पीछे
हैदराबाद :सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म टाइगर 3 अभी भी बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है. फिल्म बीती 12 नवंबर को रिलीज हुई थी और आज 28 नवंबर को अपनी रिलीज के 17वें दिन में एंटर कर चुकी है. टाइगर 3 वर्ल्डवाइड 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है तो वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है. टाइगर 3 ने बॉक्स ऑफिस पर धर्मा प्रोडक्शन बैनर तले बनी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अब टाइगर 3 अपने ही होम प्रोड्क्शन यशराज स्पाई यूनिवर्स की फिल्म वार की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है.
ब्रह्मास्त्र का पछाड़ा
अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ब्रह्मास्त्र बीते साल (2022) 7 सितंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, साउथ एक्टर नागार्जुन, टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय अहम रोल में थे. वहीं, फिल्म में शाहरुख खान को कैमियो देखा गया था. रणबीर कपूर के फिल्मी करियर की ब्रह्मास्त्र सबसे बड़ी हिट और कमाई करने वाली फिल्म है. ब्रह्मास्त्र का वर्ल्डवाइड लाइफटाइम कलेक्शन 430 करोड़ रुपये है. वहीं, टाइगर 3 ने तीन हफ्ते पूरे होने से पहले ही ब्रह्मास्त्र की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. टाइगर 3 ने अब तक 447 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं, वार का वर्ल्डवाइड लाइफटाइम कलेक्शन 475 करोड़ का है, जिसे पीछे छोड़ने में टाइगर 3 का अभी और टाइम लगेगा.
17वें दिन की कमाई और कलेक्शन
टाइगर 3 ने 16वें दिन महज 2.60 करोड़ का कलेक्शन किया है. टाइगर 3 का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 273 करोड़ का हो गया है. वहीं, आज 28 नवंबर को 17वें टाइगर 3 का कलेक्शन 1 से 2 करोड़ हो सकता है. बता दें, टाइघर 3 अभी बॉक्स ऑफिस पर अकेले ही चल रही है और अब इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल की सैम बहादुर और रणबीर कपूर की एनिमल रिलीज होने जा रही है. इन दोनों फिल्मों की रिलीज के बाद टाइगर 3 का कमाना और भी मुश्किल हो जाएगा.