'टाइगर 3' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए 400 करोड़, 10वें दिन हुई 'भाईजान' की फिल्म की इतनी कमाई
Tiger 3 enters 400cr club at Worldwide : सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर देर से ही सही पर 400 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है. जानिए फिल्म 10वें दिन कितने की कमाई कर रही है.
हैदराबाद : यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म टाइगर 3 भले ही बॉक्स ऑफिस पर ठंडी पड़ी हो, लेकिन फिल्म ने 10 दिनों के वर्ल्डवाइड 400 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है. सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म बीती 12 नवंबर को दिवाली के दिन रिलीज हुई थी और फिल्म आज 21 नवंबर को अपनी रिलीज के 10वें दिन में चल रही है. जानेंगे फिल्म ने 10वें दिन कितनी कमाई की और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भाईजान की फिल्म का क्या हाल है.
टाइगर 3 का डे वाइज कलेक्शन (घरेलू)
पहले दिन- 44.50 करोड़
दूसरे दिन- 59.25 करोड़
तीसरे दिन-44.75 करोड़
चौथे दिन- 21.25 करोड़
पांचवें दिन- 18.50 करोड़
छठे दिन- 13.25 करोड़
सातवें दिन- 17 करोड़
आठवें दिन- 10.02 करोड़
नौवें दिन- 6.9 करोड़
दसवां दिन- 4 से 5 करोड़ (अनुमानित)
कुल- 236.43 करोड़
टाइगर 3 वर्ल्डवाइड कलेक्शन डे वाइज
पहले दिन- 94 करोड़
दूसरे दिन- 88.16 करोड़
तीसरे दिन- 67.34 करोड़
चौथे दिन- 31.54 करोड़
पांचवें दिन- 29.91 करोड़
छठे दिन- 22.43 करोड़
सातवां दिन - 32.14 करोड़
आठवां दिन - 19.68 करोड़
नौवां दिन- 13.75 करोड़
कुल - 400.18 करोड़
द केरल स्टोरी का रिकॉर्ड तोड़ेगी टाइगर 3
मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म टाइगर 3 अपने दसवें दिन की कमाई से विवेक अग्निहोत्री की विवादित फिल्म 'द केरल स्टोरी' का घरेलू बॉक्स ऑफिस का रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है. द केरल स्टोरी का लाइफटाइम घरेलू कलेक्शन 242.20 करोड़ का है. टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर अपने दूसरे मंगलवार यानि दसवें दिन 4 से 5 करोड़ का अनुमानित कलेक्शन करने जा रही है. बता दें, सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी के अलावा फिल्म में शाहरुख खान और ऋतिक रोशन के धांसू एक्शन कैमियो देखे जा रहे है.