हैदराबाद : सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'टाइगर 3' बॉक्स ऑफिस पर चल पड़ी है. 'टाइगर 3' हालांकि शाहरुख खान की 'पठान' (55 करोड़) और 'जवान' (75 करोड़) के बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे के कलेक्शन का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है, लेकिन सलमान ने अपनी इस फिल्म से पहले ही दिन शानदार कलेक्शन किया है. 'टाइगर 3' दिवाली के दिन रिलीज हुई. 11 साल बाद कोई फिल्म दिवाली पर रिलीज हुई है. फिल्म ने पहले ही दिन 44.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. 'टाइगर 3' सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है, साथ ही फिल्म ने अपने नाम कई रिकॉर्ड्स कर लिए हैं.
टाइगर 3 वर्ल्डवाइड कलेक्शन
'टाइगर 3' के मेकर्स यशराज फिल्म्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट कर बताया है, टाइगर 3 हिंदी सिनेमा के इतिहास में दिवाली पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है'. टाइगर 3 ने वर्ल्डवाइड 94 करोड़ (ग्रॉस) की कमाई कर ली है. 'टाइगर 3' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ग्रॉस 52.50 करोड़ और नेट 44.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं, फिल्म ओवरसीज में (5 मिलियन) 41.50 करोड़ (ग्रॉस) कलेक्शन किया है. फिल्म की पहले दिन की दुनियाभर में कमाई 94 करोड़ की हुई है.
विदेशों में भी की मोटी कमाई