'टाइगर 3' को नहीं मिली बिग ओपनिंग, फिर भी 'पठान' - 'जवान' को बॉक्स ऑफिस पर कैसे पछाड़ा, यहां जानें
Tiger 3 Box Office Collection : टाइगर 3 ने अपने पहले दिन की कमाई से कैसे शाहरुख खान की पठान और जवान को पछाड़ा है, इस खबर में जानिए. साथ ही टाइगर 3 ने ओवरसीज में कमाई के क्या-क्या रिकॉर्ड्स बनाए हैं, इस पर एक नजर डालिए.
हैदराबाद :बॉलीवुड के दबंग सलमान खान अपनी एक्शन फिल्म 'टाइगर 3' से फिर छा गए हैं. मौजूदा साल में सलमान खान की रिलीज हुई यह दूसरी फिल्म है. इससे पहले सलमान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. अब सलमान फिल्म टाइगर 3 से इसकी भरपाई कर रहे हैं. दिवाली के दिन रिलीज हुई टाइगर 3 ने इंडियन बॉक्स ऑफिस और ओवरसीज में कमाई के झंडे गाड़े हैं. टाइगर 3 ने दिवाली के दिन 44.50 करोड़ (घरेलू) और 41.50 करोड़ (ओवरसीज) का कलेक्शन किया है. इसी के साथ सलमान खान ने टाइगर 3 से शाहरुख खान की दो मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्में पठान और जवान को ओवरसीज कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया है.
टाइगर 3 ने पठान-जवान को पछाड़ा
बता दें, टाइगर 3 ने ओवरसीज में पहले दिन 5 मिलियन डॉलर का कारोबार किया है. वहीं, 25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म पठान ने 4.5 मिलियन डॉलर और 7 सितंबर 2023 को रिलीज हुई फिल्म जवान ने 4.78 मिलियन डॉलर की कमाई की थी. टाइगर 3, पठान और जवान का यह आंकड़ा ओवरसीज में ओपनिंग डे का है. यानि सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 ओवरसीज में ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है. वहीं, आमिर खान स्टारर फिल्म धूम 3 ने ओवरसीज में ओपनिंग डे पर 3.5 मिलियन का कारोबार किया था.
टाइगर 3 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर एक्शन पैक्ड फिल्म टाइगर 3 ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 94 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है. फिल्म ने पहले दिन 44.50 करोड़ (घरेलू) और विदेशों में 41.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं, टाइगर 3 ने अपनी कमाई से विदेशों और भी इतिहास रचे हैं, जो आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पता चलेगा.