हैदराबाद : 'टाइगर 3' एडवांस बुकिंग में धमाल कर रही है. फिल्म की एडवांस बुकिंग का आंकड़ा बताता है कि सलमान खान के फैंस इस फिल्म को देखने के लिए कितने बेचैन हैं. पहले दिन एडवांस बुकिंग में 4 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाली टाइगर 3 ने की कमाई में और भी इजाफा हुआ है. फिल्म बीती 12 नवंबर को दिवाली के दिन रिलीज होने जा रही है. फिल्म 'टाइगर 3' एडवांस बुकिंग में टिकटों की तगड़ी सेल कर रही है. 'टाइगर 3' ने ए़डवांस बुकिंग के मामले में पहले दिन ही सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर हिंदुस्तान की असली ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर 2' को पछाड़ा था. आइए जानते हैं अब टाइगर 3 ने एडवांस बुकिंग में कितनी टिकटें बेची और कितनी कमाई की.
दिवाली के दिन 12 नवंबर को रिलीज होने जा रही टाइगर 3 ने एडवांस टिकट से 6.48 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. एडवांस टिकटों की कमाई का यह आंकड़ा ओपनिंग डे का है. सैक्निल्क के अनुसार, फिल्म अब तक 9558 स्क्रीन्स के लिए 2,27,605 टिकट सेल कर चुकी है.
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 2D फॉर्मेट में फिल्म ने 6,03,94,665 टिकटें बेची हैं और वहीं, 2D (तेलुगू) में 4.5 लाख टिकटों की सेल की है.
टाइगर 3 के बारे में
मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी और सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी जैसे शानदार एक्टर्स से सजी फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर फैंस के बीच तगड़ा क्रेज है. यह क्रेज और भी ज्यादा इसलिए बड़ा गया है क्योंकि फिल्म में शाहरुख खान के बाद ऋतिक रोशन की भी एंट्री हो गई है.
रनटाइम - 2.33 घंटे