दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'टाइगर 3' का दिवाली से पहले बॉक्स ऑफिस पर धमाका, ओपनिंग डे के लिए सेल की 5 लाख से ज्यादा टिकट - सलमान खान

Tiger 3 Advance booking collection day 1 : टाइगर 3 के ओपनिंग के लिए एडवांस टिकट बुकिंग का आंकड़ा 5 लाख को क्रॉस कर चुका है और फिल्म ने पहले दिन की एडवांस बुकिंग 15 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिया है.

Tiger 3 Advance booking collection day 1
टाइगर 3

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 11, 2023, 9:37 AM IST

हैदराबाद : सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर फुल ऑफ एक्शन फिल्म टाइगर 3 की रिलीज में अब बस एक दिन ही बचा है. फिल्म कल यानि दिवाली के दिन 12 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म को दिवाली पर रिलीज करने का बड़ा कारण हैं. टाइगर 3 दिवाली के दिन क्यों रिलीज हो रही, यह जानने के लिए खबर के आखिर में दिए लिंक पर क्लिक कर जानें. वहीं, बात करेंगे टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग. 5 नवंबर को टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग शुरू हुई थी और आज एडवांस बुकिंग आखिरी और सातवा दिन है. टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग के नए आंकड़े सामने आ गए हैं.

ओपनिंग डे लिए बिकीं इतनी टिकटें

सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाइगर 3 ने इन 6 दिनों में ओपनिंग डे के लिए 5,86,650 टिकट सेल कर दी हैं, जिनका टोटल 15.58 करोड़ रुपये बैठ रहा है. इसमें हिंदी के साथ-साथ तेलुगू और तमिल भी शामिल है. टाइगर 3 के पहले दिन 17,103 शो चलेंगे.

मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए तैयार है. फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ के एक्शन के साथ-साथ शाहरुख खान और ऋतिक रोशन के भी धांसू कैमियो देखने को मिलेंगे. फिल्म में ऋतिक 2.30 मिनट तक नजर आएंगे, जिससे फिल्म का रनटाइम थोड़ा बड़ गया है.

सलमान खान की धांसू एंट्री

हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर मनीष शर्मा ने बताया था कि फिल्म में सलमान खान की एंट्री पर फोकस किया गया है. सलमान खान की एंट्री 10 मिनट तक हैं, जिसमें एक से एक धांसू सीन देखने को मिलेंगे, जिसमें एक्शन और स्टंट ही हैं. अब इतना जानने के बाद सलमान खान के फैंस के बीच खलबली मची हुई है.

ये भी पढे़ं : 11 साल से दिवाली के दिन रिलीज नहीं हुई कोई फिल्म, फिर 'टाइगर 3' क्यों?, जानिए वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details