मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री के दबंग एक्टर के साथ किंग खान एक्शन का तड़का लगाते 'टाइगर-3' में नजर आएंगे. जानकारी के अनुसार सलमान खान और शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'टाइगर-3' के एक्शन सिक्वेंस तैयार करने के लिए दुनिया के तीन जाने-माने एक्शन डायरेक्टर फ्रांज स्पिलहॉस, परवेज शेख और से-योंग ओह ने हाथ मिला लिया है. 'टाइगर-3' के निर्माता फिल्म के एक्शन सिक्वेंस को और एंटरटेनिंग बनाना चाहते हैं ताकि दर्शकों को शाहरुख खान की 'पठान' में जो जबरदस्त एक्शन देखने को मिला है उससे ज्यादा ही मिले.
विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि सलमान खान और शाहरुख खान 'टाइगर 3' में एक साथ नजर आएंगे. आदित्य चोपड़ा और निर्देशक मनीष शर्मा चाहते हैं कि इस ऐतिहासिक एक्शन सिक्वेंस का इंपैक्ट दर्शकों पर 'पठान' से कुछ ज्यादा पड़े. उन्होंने कहा कि टाइगर 3 में एक नहीं दुनिया के तीन बेस्ट एक्शन डायरेक्टर मिलकर ब्लॉकबस्टर के एक्शन सिक्वेंस को तैयार कर रहे हैं. ऐसे में देखते हैं कि वास्तव में क्या निकलकर सामने आता है.