मुंबई: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अजीत कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'थुनिवु' की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म की रिलीज डेट जारी हो चुकी है. ऐसे में अपकमिंग फिल्म को लेकर एक्साइटेड (Thunivu Sky Promotion Video) फिल्म मेकर्स और सुपरस्टार अजीत कुमार फिल्म की प्रमोशन में लगे हुए हैं. इस बीच फिल्म की प्रमोशन से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. प्रोडक्शन हाउस ने दुबई में स्काई डाइवर्स के साथ शानदार स्टंट कर आसमान में थुनिवु पोस्टर को फहराया है.
बता दें कि, प्रोडक्शन हाउस ने वीडियो साझा कर यह भी संकेत दिया कि अभी और भी बहुत कुछ आना बाकी है. 31 दिसंबर को थुनिवु दिवस कहते हुए लाइका प्रोडक्शन ने कहा कि थुनिवु के बारे में साल के आखिरी दिन एक रोमांचक घोषणा होगी. मेकर्स की इस संकेत से फैंस को सोच में डाल दिया है कि आखिर क्या सरप्राइज सामने आने वाला है. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब लाइका इस तरह के स्टंट के साथ किसी फिल्म का प्रमोशन कर रही है. 2018 में भी निर्माताओं ने रजनीकांत की 2.0 फिल्म का पोस्टर आसमान में लहराया गया था.
वहीं, अजीत के प्रशंसकों ने कहा कि एक अच्छी फिल्म अपने आप में एक प्रचार है. एच विनोथ द्वारा निर्देशित थुनिवु साउथ के सबसे बड़े त्योहार में से एक पोंगल त्योहार के दिन 15 जनवरी 2023 को रिलीज होगी. जाने-माने तमिल निर्देशक एच विनोथ द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण बोनी कपूर कर रहे हैं. एक्शन थ्रिलर फिल्म में अजीत कुमार कुछ निगेटिव किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म में मलयालम सिनेमा स्टार मंजू वार्रिएर महिला प्रधान भूमिका निभाती नजर आएंगी.
रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म थुनिवु का दूसरा गाना 'कासेथन कदवुलदा' पहले ही रिलीज हो चुका है और इसे जबरदस्त प्रतिक्रियाएं भी मिली है. हालांकि फिल्म के दूसरे गाने की वीडियो को निर्माताओं ने अभी रिलीज नहीं किया है. गाने के बोल ही जारी किए गए हैं. फिल्म का पहला गाना 'चिल्ला चिल्ला' पहले ही 10 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और एक बड़ा हिट बन गया है. गाने के बोल वैशाग के हैं और संगीत घिबरान ने तैयार किया है. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग हैदराबाद और चेन्नई में की गई है. अजित के अलावा फिल्म में मंजू वारियर, जॉन कोककेन, समुथिरकानी, वीरा और ममथी चारी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
यह भी पढ़ें:Pathaan Controversy: परमहंस ने की शाहरुख खान की 'तेरहवीं', यहां पढ़िए बड़ी खबरें