दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

कृष्णम राजू की इच्छा रह गई अधूरी, प्रभास के लिए देखा था ये खास सपना - कृष्णम राजू निधन

साउथ सुपरस्टार प्रभास अपने चाचा कृष्णम राजू के हर सपने को साकार किए हैं. लेकिन, अभिनेता अपने चाचा की अंतिम इच्छा पूरी नहीं कर पाए. कृष्णम राजू की अंतिम इच्छा जो अधूरी रह गई जानने के लिए पढ़ें.

etv bharat
कृष्णम राजू की अंतिम इच्छा

By

Published : Sep 11, 2022, 12:57 PM IST

मुंबई:पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज एक्टर उप्पलपति कृष्णम राजू का रविवार तड़के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. वह 83 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी और तीन बेटियां हैं. राजू 'बाहुबली' स्टार प्रभास के चाचा थे जिनके साथ उनका बेहद करीबी रिश्ता था. कृष्णम राजू हमेशा अपने भतीजे के बारे में बहुत कुछ बोलते थे. प्रभास के मन में अपने चाचा के लिए जबरदस्त सम्मान था जो उनके साक्षात्कारों से स्पष्ट था. हालांकि कृष्मम राजू की एक अंतिम इच्छा प्रभास पूरी नहीं कर सके.

बता दें कि प्रभास के लिए एक बर्थडे पोस्ट में उनके चाचा ने लिखा था कि उन्हें अपने भतीजे की सफलता को देखकर अपार खुशी मिलती है. इससे ज्यादा खुशी उन्हें और किसी बात से नहीं मिलती है. एक गौरवान्वित पिता की तरह कृष्णम राजू प्रभास के शादी का कई वर्षों से प्रतीक्षा कर रहे थे. लेकिन, अभिनेता अपने चाचा की हार्दिक इच्छा को पूरा नहीं कर पाएं. इस साल की शुरुआत में कृष्णम राजू ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह चाहते हैं कि प्रभास शादी कर घर बसा लें.

फिल्म 'राधेश्याम' की रिलीज के बाद कृष्णम राजू ने प्रभास के शादी के बारे में बात की और कहा, 'मैं उन्हें जल्द से जल्द शादी करते हुए देखना पसंद करूंगा, मैं उनके बेटे या बेटी के साथ खेलना चाहता हूं. बता दें कि कृष्णम राजू और प्रभास का रिश्ता पिता और बेटे जैसा था. प्रभास, कृष्णम राजू के छोटे भाई और निर्माता उप्पलपति सूर्य नारायण राजू के बेटे हैं. प्रभास अभिनेता बनने के लिए अपने चाचा के नक्शेकदम पर चले और साउथ के सफल एक्टर बने. कृष्णम राजू भी उतार-चढ़ाव में चट्टान की तरह उनके साथ खड़े रहे. 2010 में अपने पिता के निधन के बाद उनके चाचा प्रभास के लिए एक पिता की तरह साथ रहे.


यह भी पढ़ें- हेटर्स के लिए राज कुंद्रा का मैसेज- नए नफरत करने वालों की जरूरत है क्योंकि...

ABOUT THE AUTHOR

...view details