मुंबई:पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज एक्टर उप्पलपति कृष्णम राजू का रविवार तड़के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. वह 83 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी और तीन बेटियां हैं. राजू 'बाहुबली' स्टार प्रभास के चाचा थे जिनके साथ उनका बेहद करीबी रिश्ता था. कृष्णम राजू हमेशा अपने भतीजे के बारे में बहुत कुछ बोलते थे. प्रभास के मन में अपने चाचा के लिए जबरदस्त सम्मान था जो उनके साक्षात्कारों से स्पष्ट था. हालांकि कृष्मम राजू की एक अंतिम इच्छा प्रभास पूरी नहीं कर सके.
बता दें कि प्रभास के लिए एक बर्थडे पोस्ट में उनके चाचा ने लिखा था कि उन्हें अपने भतीजे की सफलता को देखकर अपार खुशी मिलती है. इससे ज्यादा खुशी उन्हें और किसी बात से नहीं मिलती है. एक गौरवान्वित पिता की तरह कृष्णम राजू प्रभास के शादी का कई वर्षों से प्रतीक्षा कर रहे थे. लेकिन, अभिनेता अपने चाचा की हार्दिक इच्छा को पूरा नहीं कर पाएं. इस साल की शुरुआत में कृष्णम राजू ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह चाहते हैं कि प्रभास शादी कर घर बसा लें.