दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

IPL 2023: CSK की जीत का जश्न, धोनी और जडेजा की पत्नी संग चिल करते दिखे साउथ एक्ट्रेस नयनतारा के हसबैंड, देखें तस्वीरें - आईपीएल2023

आईपीएल 2023 का फाईनल में चैन्नई सुपरकिंग्स ने 5 विकेट से जीत हासिल की. चैन्नई की इस जीत को कई सितारों ने ग्राउंड पर ही सेलिब्रेट किया. इन्हीं के बीच साउथ एक्ट्रेस नयनतारा के हसबैंड विग्नेश शिवन भी स्टेडियम में मौजूद थे, जहां से उन्होंने कई तस्वीरें अपने फैंस के लिये शेयर की.

vignesh in final match of ipl
धोनी और जडेजा की पत्नी संग चिल करते दिखे साउथ एक्ट्रेस नयनतारा के हसबैंड

By

Published : May 30, 2023, 10:06 AM IST

मुंबई: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के डायरेक्टर और नयनतारा के हसबैंड विग्नेश शिवन भी आईपीएल का फाइनल मैच देखने के लिये अहमदाबाद के स्टेडियम में मौजूद थे. जहां चैन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाईटन्स के बीच फाइनल मैच होने वाला था. जिसमें चैन्नई सुपरकिंग्स ने पांच विकेट से जीत हासिल की है. विग्नेश ने चैन्नई सुपरकिंग्स के जीतने पर कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की.

बारिश के कारण रोकना पड़ा था मैच:
दरअसल चैन्नई और गुजरात के बीच मैच काफी समस्याओं के साथ खत्म हुआ. क्योंकि मैच रविवार को होना था लेकिन उस दिन बारिश की वजह से मैच रोकना पड़ा और मैच को अगले दिन के लिये पोस्टपोन करना पड़ा. अगले दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ और फिर बारिश रुकने पर मैच को शुरु किया गया जिसमें चैन्नई की जीत हुई. इसीलिये फैंस को काफी इंतजार करना पड़ा. जिसकी फोटो भी विग्नेश ने शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा,'प्रार्थना, पूरे मैच के लिये'.और चैन्नई जीती तो उसकी आतिशबाजी के साथ विग्नेश ने एक फोटो डाला और लिखा कि,' खुशी यही है, क्या दिन है omg सीएसके जस्ट रुल्ड इट अगेन'.

धोनी की पत्नी साक्षी के साथ पोस्ट की फोटो
वहीं विग्नेश ने एक वीडियो डाला जिसमें चैन्नई के विनिंग मुमेंट की झलक दिखाई दी. जिसके कैप्शन में विग्नेश ने लिखा कि,' मेरी जिंदगी के खूबसूरत पलों में ये मूमेंट काफी स्पेशल था. चैन्नई की जीत और क्या चाहिये हमें, ये सबसे लंबा फाइनल था कुछ दिनों का इंतजार और सबसे बेहतरीन खेल के साक्षी'. एक फोटो विग्नेश ने महेंद्र सिंह धोनी की वाइफ साक्षी धानी के साथ भी शेयर की जिसमें वे सभी चैन्नई की जीत को चेरिश कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 : फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स की जीत पर खुशी से झूम उठे विक्की-सारा, दिया शॉकिंग रिएक्शन, VIDEO



ABOUT THE AUTHOR

...view details