मुंबई: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के डायरेक्टर और नयनतारा के हसबैंड विग्नेश शिवन भी आईपीएल का फाइनल मैच देखने के लिये अहमदाबाद के स्टेडियम में मौजूद थे. जहां चैन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाईटन्स के बीच फाइनल मैच होने वाला था. जिसमें चैन्नई सुपरकिंग्स ने पांच विकेट से जीत हासिल की है. विग्नेश ने चैन्नई सुपरकिंग्स के जीतने पर कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की.
बारिश के कारण रोकना पड़ा था मैच:
दरअसल चैन्नई और गुजरात के बीच मैच काफी समस्याओं के साथ खत्म हुआ. क्योंकि मैच रविवार को होना था लेकिन उस दिन बारिश की वजह से मैच रोकना पड़ा और मैच को अगले दिन के लिये पोस्टपोन करना पड़ा. अगले दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ और फिर बारिश रुकने पर मैच को शुरु किया गया जिसमें चैन्नई की जीत हुई. इसीलिये फैंस को काफी इंतजार करना पड़ा. जिसकी फोटो भी विग्नेश ने शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा,'प्रार्थना, पूरे मैच के लिये'.और चैन्नई जीती तो उसकी आतिशबाजी के साथ विग्नेश ने एक फोटो डाला और लिखा कि,' खुशी यही है, क्या दिन है omg सीएसके जस्ट रुल्ड इट अगेन'.