हैदराबाद :साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फिल्म जगत के सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड ऑस्कर विनिंग फिल्म 'आरआरआर' का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है. फिल्म के सुपरहिट सॉन्ग 'नाटू-नाटू' ने ऑस्कर जीतने से पहले अपनी धुन पर पूरी दुनिया को नचाया और अभी भी देसी-विदेशी लोग इस गाने को इन्जॉय कर रहे हैं. राम चरण और जूनियर एनटीआर ने वर्ल्ड लेवल पर अपने डांस और अभिनय से झंडे गाड़ दिए हैं. अब राम चरण की पत्नी उपासना ने भी पति राम चरण पर जमकर प्यार लुटाया है और साथ ही उन्हें स्पेशल बताया है.
मेरा स्पेशल प्यार- उपासना
बहुत जल्द मां बनने की गुडन्यूज देने वालीं उपासना ने स्टार पति राम चरण और फैमिली संग खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर अपना प्यार जताया है. उपासना ने पति के लिए लिखा है, 'यह मेरा स्पेशल प्यार, बहुत ही ज्यादा धन्यवाद और मैं बहुत खुश हूं, इस एक साल तक मेरा विश्वास और भी ज्यादा मजबूत हो गया, प्योर हार्ट को सभी ची के लिए बधाई, वल्ली पिन्नी और रमा अम्मा इस सीन के अहम किरदार, हम आपकी खूब तारीफ करते हैं'.