दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Prabhas Fitness : 'आदिपुरुष' के लिए खुद को कुछ इस तरह से 'बाहुबली' ने किया तैयार, ऐसा था प्रभास का डेयली रुटीन

'आदिपुरुष' फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. बाहुबली एक्टर प्रभास ने अपने नए रोल के लिए जमकर मेहनत की है, यहां देखिए एक्टर का डेयली रुटीन.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 9, 2023, 10:09 PM IST

मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा और फेमस चेहरा प्रभास बाहुबली के बाद एक बार फिर से पर्दे पर जलवा दिखाने और फैंस पर अपनी शानदार एक्टिंग का जादू चलाने के लिए तैयार हैं. खास बात है कि प्रभास किसी भी रोल में इस कदर रम जाते हैं कि दर्शक उन्हें उसमें से निकालना ही नहीं चाहते हैं. अब ये बात हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि एक्टर की अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर ही यह बात कह रहा है. जी हां अमरेंद्र बाहुबली की रोल के बाद अब वह आज ही (मंगलवार) आउट हुई 'आदिपुरुष' ट्रेलर के राम की रोल में रमते नजर आ रहे हैं. एक्टर ने अपनी रोल के लिए कड़ी मेहनत की है.

बता दें कि प्रभास ने कड़ा वर्कआउट किया और सख्ती के साथ डाइट प्लान किया. इस बड़ी प्रोजेक्ट के लिए प्रभास ने काफी मेहनत की और कड़ाई के साथ कई नई नियमों का पालन किया. जानकारी के अनुसार प्रभास सप्ताह में छह दिन ट्रेनिंग लेते हैं और हर दिन कई तरह की एक्सरसाइज करते हैं. दौड़ना, साइकिल चलाना और तैरना शामिल है. इसके साथ ही वह योग और ध्यान भी करते हैं. इसके साथ ही वह पौष्टिक आहार भी लेते हैं.

खाने पीने के शौकीन प्रभास हाई प्रोटीन, कम कार्बोहाइड्रेट आहार लेते हैं, जिससे उनकी मांसपेशियों की ताकत बढ़े, वह दिन भर खूब पानी पीकर भी हाइड्रेटेड रहते हैं. इसके साथ ही प्रभास के आहार में चिकन, मछली, अंडे और कम वसा वाले डेयरी प्रोडक्ट्स भी शामिल हैं. 'बाहुबली' ब्राउन राइस, क्विनोआ और शकरकंद जैसे कार्बोहाइड्रेट का भी सेवन करते हैं. खास बात है कि प्रभास शराब और मीठे शर्बतों से परहेज करते हैं.

आगे बता दें कि ओम राउत द्वारा निर्देशित 'आदिपुरुष' 16 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म को 3डी और आईमैक्स में भी रिलीज किया जाएगा. फिल्म का 7-18 जून को न्यूयॉर्क में होने वाले ट्रिबेका फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर (13 जून) होगा.

यह भी पढ़ें:Adipurush Trailer : राम भजन के साथ रिलीज हुआ आदिपुरुष का ट्रेलर

ABOUT THE AUTHOR

...view details