मुंबई :बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान ने अपनी फुल ऑफ एक्शन फिल्म 'टाइगर 3' दिवाली जैसे शुभ मौके पर फैंस के हवाले कर दी है. फिल्म 'टाइगर 3' बीती 12 नवंबर से देश और दुनियाभर के थिएटर्स में चल रही है. सलमान के फैंस 'टाइगर 3' की रिलीज से क्रेजी हो गए हैं. इसका एक उदाहरण भी सामने आ चुका है. सलमान खान के फैंस ने एक्साइटमेंट में आकर महाराष्ट्र के नासिक जिले के मालेगांव स्थित मोहन थिएटर में जमकर आतिशबाजी की. गनीमत है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है, लेकिन इस मामले में स्थानीय पुलिस ने थिएटर के मालिक पर एफआईआर दर्ज कर दो लोगों को कस्टडी में लिया है. वहीं, अब इस गंभीर मामले पर 'टाइगर 3' के स्टार सलमान खान का रिएक्शन आया है.
ये खतरनाक है- सलमान खान
सलमान खान ने अभी थोड़ी देर पहले ही अपनी इंस्टा स्टोरी और एक्स पोस्ट पर लिखा है, 'मैंने टाइगर 3 की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में आतिशबाजी करने के बारे में सुना है, ये खतरनाक है, खुद को और किसी को बिना किसी जोखिम में डाले फिल्म का लुत्फ उठाए हैं और सेफ रहें'.