मुंबई :बॉलीवुड के हिट देओल परिवार में खुशियां दस्तक दे रही हैं. दमदार एक्टर सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और बीती रात जोड़ी का प्री-वेडिंग फंक्शन हुआ. कहा जा रहा है कि यहां कपल का रोका हुआ है और शादी आगामी 18 जून को होने वाली है. करण देओल और द्रिशा आचार्य की प्री-वेडिंग फंक्शन से वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों ने एक-दूजे को केक खिलाया है. प्री-वेडिंग फंक्शन में करण ने खूबसरत एथनिक कुर्ता सेट तो द्रिशा ने पीली साड़ी पहनी हुई है. वहीं, इस प्री-वेडिंग फंक्शन से एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सनी देओल रिश्तेदार के साथ झूमते नजर आ रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर यह दोनों वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं.
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि करण देओल और द्रिशा आचार्य एक-दूजे को केक खिला रहे हैं. देखने में यह जोड़ी बेहद खूबसूरत दिख रही है. बता दें एक-दूजे के डेट करने के बाद करण और द्रिशा ने शादी करने का फैसला लिया है.