हैदराबाद: बॉलीवुड बनाम साउथ सिनेमा की बहस में अब हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर भी कूद चुके हैं. उन्होंने तीखें शब्दों में इस बहस पर अपने विचार रखें. गौरतलब है सोशल मीडिया पर आए दिन बॉलीवुड की नई-नई फिल्मों का बायकॉट हो रहा है. हाल ही में आमिर खान और करीना कपूर खान स्टारर फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' और विजय देवरकोंडा- अनन्या पांडे स्टारर फिल्म 'लाइगर' को सोशल मीडिया पर बहिष्कार झेलना पड़ा और फिल्म अपनी लागत कमाई भी नहीं निकाल पाई.
इस तरह से लगातार हो रहा बॉलीवुड का विरोध हिंदी सिनेमा के लिए चिंता का विषय बन गया है. अब अनुपम खेर ने इस चिंतित विषय पर अपने विचार रखे हैं. एक्टर ने कहा, 'मुझे लगता है और मैंने इस पर सोचा भी है, हालांकि मैं टॉलीवुड और बॉलीवुड में अंतर नहीं कर रहा हूं, लेकिन मुझे लगता है सिनेमा महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे हॉलीवुड की नकल नहीं कर रहे हैं, वे बस, कहानियां बता रहे हैं और यहां हम स्टार्स'.