मुंबई: 'अंगदान महादान है' ये सोच जिंदगी के साथ और इसके बाद दूसरों की जिंदगी को आबाद कर देता है. इस नेक काम में कई फिल्मी सितारे आगे बढ़े हैं. ऐसे में साउथ सुपरस्टार्स भी पीछे नहीं हैं. हाल ही में एक्टर विजय देवरकोंडा ने अपनी मां संग अंगदान की घोषणा की है. विजय का कहना है कि वह नहीं चाहते है कि मौत के बाद शरीर का कोई भी अंग बेकार जाए. आईए जानते हैं कि कौन-कौन से साउथ सुपरस्टार्स अंगदान कर चुके या अंगदान करने की घोषणा कर चुके हैं.
1. विजय देवरकोंडा: अंगदान करने वाले साउथ एक्टर्स में सबसे पहला नाम हाल ही अंगदान की घोषणा करने वाले एक्टर विजय देवरकोंडा का नाम सामने आता है. उन्होंने घोषणा किया है कि वह अपनी मां संग सभी अंगदान करेंगे. उन्होंने अपनी मां संग यह सराहनीय फैसला लिया है. अब विजय के फैंस उनके मुरीद हो गए हैं और उनके इस फैसले की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
2. मीना सागर:तमिल सिनेमा की फेमस अभिनेत्रियों में से एक मीना सागर ने भी अंगदान करने का संकल्प लिया है. संकल्प लेते हुए सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने कहा कि जान बचाने से बड़ा कोई अच्छा काम नहीं है और अंगदान जीवन बचाने के सबसे अच्छे तरीकों में से एक है. यह एक वरदान है, पुरानी बीमारी से जूझ रहे कई लोगों के लिए दूसरा मौका, जिसे मैंने व्यक्तिगत रूप से झेला है. एक डोनर आठ लोगों की जान बचा सकता है. आशा है कि हर कोई अंगदान के महत्व को समझेगा.
3. आर माधवन: आर माधवन एक ऐसे एक्टर हैं, जिन्हें साउथ के साथ ही बॉलीवुड में भी काफी पसंद किया जाता है. रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट एक्टर भी जरूरतमंदों को अंगदान करने की घोषणा कर चुके हैं. उन्होंने घोषणा की है कि वह अपनी आंखें, हार्ट, किडनी, फेफड़े, हड्डी, पैंक्रियाज, कार्टिलेज और लीवर दान करेंगे.