मुंबई:पीएम नरेंद्र मोदी का आज 17 सितंबर को जन्मदिन है, इस बार प्रधानमंत्री अपना 73 वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर बॉलीवुड के स्टार्स भी पीएम को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं भेज रहे हैं. अनुपम खेर, स्मृति ईरानी, कंगना रनौत, अक्षय कुमार, राजकुमार राव, मनोज मुंतशिर, राकेश रोशन, किरण खेर, पवन सिंह जैसे सितारों ने पीएम को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है.
अनुपम ने लिखा स्पेशल नोट
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन तस्वीरें शेयर कीं. और कैप्शन लिखा,'आदरणीय प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी जी. आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, प्रभु आपको लंबी और स्वस्थ आयु प्रदान करे. आप इतनी ही निष्ठा और कड़े परिश्रम के साथ आने वाले कई सालों तक हमारे भारत का नेतृत्व करते रहें. पिछले 9 सालों में आपने देश को जिस स्थान पर ला खड़ा किया है उससे सभी भारतीय विश्व के हर कोने में गार्वित महसूस करते है.आपके जीवन जीने की शैली काफी इंस्पायरिंग है, मेरी मां जो आपको साधु जी बुलाती है वो भी आपको अपना प्यार भरा आशीर्वाद भेज रही है. जय हो!
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ट्वीटर पर प्रधानमंत्री को बर्थडे पर विश करते हुए नोट लिखा,'द मोस्ट Loved Leader इन द वर्ल्ड'. वहीं अक्षय कुमार ने भी पीएम के जन्मदिन पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,'हैप्पी बर्थडे नरेंद्र मोदी जी, हमें इसी तरह हमेशा इंस्पायर करते रहिए. आप हमेशा खुश और स्वस्थ रहें'.