हैदराबाद : विवादित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की अगली फिल्म 'द वैक्सीन वार' का ट्रेलर 12 सितंबर को रिलीज हो चुका है. डायरेक्टर के मुताबिक फिल्म 'द वैक्सीन वार' भारत की पहली बायो-साइंस फिल्म है. 'द वैक्सीन वार' साल 2020 से 2021 तक दुनियाभर में फैले जानलेवा कोरोनावायरस और उसके विनाश के लिए विश्वपटल पर तैयार की गई कोरोना वैक्सीन पर आधारित है. वहीं, इस जानलेवा वायरस के खात्मे में भारत की वैक्सीन बनाने में क्या भूमिका रही है यह भी में देखने को मिलेगा.
फिल्म मौजूदा महीने सितंबर में ही रिलीज होने जा रही है. अनुपम खेर, नाना पाटेकर और पल्लवी जोशी फिल्म में अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. फिल्म को रिलीज होने में ज्यादा समय नहीं बचा है.
आज 12 सितंबर को 4 बजे रिलीज हुआ फिल्म का 3 मिनट ट्रेलर भारतीय साइंटिस्ट का जज्बा, कोरोना से एक के बाद एक दम तोड़ते लोगों की जान ना बचा पाने से बेबस डॉक्टर्स और देश की राजनीति में क्या भूचाल आया है, यह देखने को मिल रहा है.