दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

The Vaccine War Trailer OUT: भारत की पहली बायो-साइंस फिल्म 'द वैक्सीन वार' का ट्रेलर रिलीज, ऐसे तैयार हुई थी वैक्सीन - द वैक्सीन वार ट्रेलर विवेक अग्निहोत्री

The Vaccine War Trailer OUT: द वैक्सीन वार साल 2020 से 2021 तक दुनियाभर में फैले जानलेवा कोरोनावायरस और उसके विनाश के लिए विश्वपटल पर तैयार की गई कोरोना वैक्सीन पर आधारित है.

The Vaccine War Trailer OUT
द वैक्सीन वार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 12, 2023, 4:05 PM IST

Updated : Sep 12, 2023, 4:42 PM IST

हैदराबाद : विवादित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की अगली फिल्म 'द वैक्सीन वार' का ट्रेलर 12 सितंबर को रिलीज हो चुका है. डायरेक्टर के मुताबिक फिल्म 'द वैक्सीन वार' भारत की पहली बायो-साइंस फिल्म है. 'द वैक्सीन वार' साल 2020 से 2021 तक दुनियाभर में फैले जानलेवा कोरोनावायरस और उसके विनाश के लिए विश्वपटल पर तैयार की गई कोरोना वैक्सीन पर आधारित है. वहीं, इस जानलेवा वायरस के खात्मे में भारत की वैक्सीन बनाने में क्या भूमिका रही है यह भी में देखने को मिलेगा.

फिल्म मौजूदा महीने सितंबर में ही रिलीज होने जा रही है. अनुपम खेर, नाना पाटेकर और पल्लवी जोशी फिल्म में अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. फिल्म को रिलीज होने में ज्यादा समय नहीं बचा है.

आज 12 सितंबर को 4 बजे रिलीज हुआ फिल्म का 3 मिनट ट्रेलर भारतीय साइंटिस्ट का जज्बा, कोरोना से एक के बाद एक दम तोड़ते लोगों की जान ना बचा पाने से बेबस डॉक्टर्स और देश की राजनीति में क्या भूचाल आया है, यह देखने को मिल रहा है.

ट्रेलर में नाना पाटेकर, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, राइमा सेन, सप्थमी गौड़, गिरिजा ऑक गोडबोले और निवेदिता भट्टाचार्य जैसे शानदार स्टार अहम रोल में दिख रहे हैं. नाना पाटेकर को साइंटिस्ट की टीम संभालते दिख रहे हैं तो वहीं, अनुपम खेर को बिग पॉलिटिकल रोल दिया गया है.

कब रिलीज होगी फिल्म ?

'द वैक्सीन वार' अपनी रिलीज के द्वार पर लगभग खड़ी है. 'द वैक्सीन वार' हिंदी, तमिल और तेलुगू भारत की कई साइन लैंग्वेज में आगामी 28 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढ़ें : WATCH: टाइम्स स्क्वायर पर 'द वैक्सीन वॉर' का 'Grand Campaign', क्लासिकल परफॉर्मेंस ने जीता देखने वालों का दिल
Last Updated : Sep 12, 2023, 4:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details