दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

The Vaccine War : भारत की पहली बायो-साइंस फिल्म 'द वैक्सीन वार' का X पर कुछ ऐसा है रिव्यू , जानें पहले दिन कितना कमाएगी फिल्म?

The Vaccine War : भारत की पहली बायो-साइंस फिल्म द वैक्सीन वार पर एक्स यूजर्स का क्या रिएक्शन हैं और दर्शकों को यह फिल्म कैसी लगी है ..आइए जानते हैं. साथ ही जानेंगे फिल्म अपने ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन कर रही है.

The Vaccine War
द वैक्सीन वार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 28, 2023, 3:52 PM IST

Updated : Sep 28, 2023, 4:06 PM IST

हैदराबाद :विवादित फिल्म द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की मच अवेटेड और इंडियन सिनेमा की पहली बायो-साइंस फिल्म द वैक्सीन वार आज 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म द वैक्सीन वार के साथ-साथ आज ही के दिन बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत की चंद्रमुखी 2 और फुल ऑफ फन और कॉमेडी फिल्म फुकरे 3 भी रिलीज हुई है. चंद्रमुखी 2 और फुकरे 3 के बारे में हम पहले ही बात कर चुके हैं और इस स्टोरी में हम बात करेंगे द वैक्सीन के ओपनिंग डे कलेक्शन और एक्स यूजर्स को फिल्म कैसी लगी?

द वैक्सीन वार रिव्यू ऑन X

फिल्म देखने के बाद X यूजर्स अपना रिएक्शन दर्ज करा रहे हैं. एक ने लिखा है, 'फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखा, वेल रिसर्ड मूवी है, फैक्चुल है, अपने वैज्ञानिकों, डॉक्टर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और जानवरों समेत उन सभी को सलाम, जिन्होंने ऐसे में समय में मदद का हाथ आगे बढ़ाया और देश के लिए अपने प्राण त्याग दिए. एक ने लिखा है, बेटर हेल्थ के लिए अवेयरनेस का यु्द्ध, यह एक सच्चाई, देशभक्ति को दिखाती है.

द वैक्सीन वार डे 1 कलेक्शन

विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म द वैक्सीन वार को महज 10 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया है. फिल्म की अगर पहले दिन की कमाई की बात करें तो यह बॉक्स ऑफिस पर अपने ओपनिंग डे पर 2 करोड़ का बिजनेस करने जा रही है. वहीं, फुकरे 3 और कंगना रनौत की चंद्रमुखी ओपनिंग डे पर कितने करोड़ का का कलेक्शन कर सकती हैं, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर जानें....

ये भी पढे़ं : Chandramukhi 2 Vs Fukrey 3 : दर्शकों को कौनसी फिल्म लगी बेस्ट, ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर कौन है आगे?, जानें
Last Updated : Sep 28, 2023, 4:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details