जोधपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वैज्ञानिकों और विज्ञान के महत्व को उजागर करने के लिए हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' के मेकर्स को बधाई दी है. पीएम से तारीफ मिलने पर फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री ने खुशी जताई है. यह फिल्म पिछले महीने 28 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.
जोधपुर में विकास परियोजनाओं का अनावरण करने के बाद एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मैंने सुना है एक फिल्म आई है द वैक्सीन वॉर, भारत में कोविड से लड़ाई लड़ने के लिए हमारे देश के वैज्ञानिकों ने जो रात-दिन मेहनत की, अपने लैब में एक ऋषि की तरह साधना की, उस फिल्म में इन सभी बातों को दर्शाया गया है. मैं यह फिल्म बनाने वालों को बधाई देता हूं कि उन्होंने यह फिल्म बनाकर वैज्ञानिकों और विज्ञान को महत्व दिया.'
विवेक अग्निहोत्री हुए खुश
पीएम मोदी से तारीफ सुनकर फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री काफी खुश हुए हैं. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर अपनी भावना व्यक्त करते हुए लिखा है, 'पीएम नरेंद्र मोदी को सुनकर खुशी हुई. उनके नेतृत्व में स्वदेशी वैक्सीन बनाने में भारतीय वैज्ञानिकों, विशेषकर महिला वैज्ञानिकों के योगदान को स्वीकार करता हूं. महिला वैज्ञानिकों ने फोन किया और वो भावुक हो गईं ''पहली बार किसी पीएम ने वायरोलॉजिस्ट की तारीफ की.'