हैदराबाद : आर. माधवन, केके मेनन, दिव्येंदु और बाबिल खान स्टारर सीरीज 'द रेलवे मैन' का ट्रेलर आज 6 नवंबर को रिलीज हो चुका है. 'द रेलेव मैन' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. 'द रेलवे मैन' की कहानी भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित है. इस भयंकर और दर्दनाक घटना से पूरे देश में दहशत फैल गई थी. भोपाल गैस त्रासदी पर बेस्ड सीरीज 'द रेलवे मैन' में आर. माधवन, केके मेनन, दिव्येंदु और बाबिल खान ने रियल हीरो के किरदार में दिखेंगे जिन्होंने अपनी जान पर खेलकर सैंकड़ों लोगों की जान बचाई थी.
हिला देगा 'द रेलवे मैन' का ट्रेलर
2.53 मिनट के ट्रेलर की शुरुआत रेलवे कर्मचारी के रोल में दिख रहे शानदार एक्टर केके मेनन से होती है. वहीं, अगले वीडियो में बाबिल खान की झलक दिखती है, जो रेलवे की नौकरी के अपने पहले दिन ही पहुंचे हैं, वहीं, दिव्येंदू को रेलवे पुलिस फोर्स के सिपाही के रोल में देखा जा रहा है, वहीं, अगले पल भोपाल रेलवे जंक्शन पर गैस लीक होती है और एक के बाद एक यात्री, जिसमें बच्चे, बूढ़े, महिलाएं और जवान दम तोड़ते दिखते हैं, वहीं, आर माधवन को भोपाल रेलवे जंक्शन के जीएम के किरदार में देखा जा रहा है.
इसके बाद दिल्ली ऑफिस से जूही चावला की एक सरकारी ऑफिस के रोल में एंट्री होती है, जो भोपाल गैस का शिकार हुए लोगों को लकेर कहती हैं, कि हमें उनका इलाज नहीं कर सकते, लेकिन उन्हें वहां से निकाल तो सकते हैं. वहीं, जब प्रशासन इस घटना पर अपने हाथ खड़े कर लेता है तो फिर आखिर में आर. माधवन, केके मेनन, दिव्येंदू और बाबिल खान मिलकर इन लोगों की जान बचाने का जिम्मा उठाते है.
अन्य कलाकारों में मंदिरा बेदी और रघुवीर यादव जैसे शानदार एक्टर्स भी हैं. वहीं, द एस्पिरेंट सीरीज के 'संदीप भैया' सनी हिंदूजा सीरीज में एक पत्रकार की भूमिका हैं. भोपाल गैस त्राससी 2 दिसंबर 1984 को हुई थी. इस सीरीज को शिव रवैल ने डायरेक्ट किया है, जो आगामी 18 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.