मुंबई :बॉलीवुड की 'बेबी डॉल' सनी लियोनी ने आखिरकार कांस फिल्म फेस्टिवल में अपना डेब्यू कर ही लिया है. 76वें कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 में सनी लियोनी अपनी खूबसूरती का भी जलवा बिखरेती नजर आ रही हैं. सनी लियोनी अपने कांस डेब्यू से बेहद खुश हैं और इसके लिए उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर अनुराग कश्यप का दिल से धन्यवाद कहा है. यहां एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म 'कैनेडी' की स्क्रीनिंग पर फिल्म के डायरेक्टर अनुराग कश्यप संग पहुंची हैं.
अनुराग ने संभाला सनी का गाउन
अब फिल्म की स्क्रीनिंग पर एक ऐसा भी वाकया हुआ, जिसने सनी के फैंस का दिल जीत लिया है. दरअसल, कांस में फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए जाती हुईं सनी लियोनी का गाउन अनुराग कश्यप को फिक्स करते देखा जा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
सनी ने दिल से कहा धन्यवाद
रेड कार्पेट पर सनी लियोनी को पीच कलर साटिन थाई हाई स्लिट फ्लोर टच ड्रेस में देखा जा रहा है. इस खूबसूरत ड्रेस में सनी किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. सनी लियोनी ने सोशल मीडिया पर कांस से अपनी तस्वीरें शेयर कर लिखा है, 'यह मेरे करियर में अब तक का सबसे गर्व का पल है और मैं इसके लिए अनुराग कश्यप का धन्यवाद करती हूं, साथ ही राहुल भट्ट का भी, जिन्होंने फिल्म में बखूबी काम किया है, आप दोनों को बेशुमार प्यार'.
फिल्म कैनेडी के बारे में
बता दें, फिल्म कैनेडी में अनुराग कश्यम साउथ एक्टर चियान विक्रम को बतौर लीड एक्टर लेना चाहते थे. जब अनुराग ने इस फिल्म को लिखा तो विक्रम के असली नाम कैनेडी जॉन विक्टर के नाम पर फिल्म का नाम कैनेडी रखा था. जब अनुराग ने विक्रम को फिल्म में लीड रोल का ऑफर भेजा तो विक्रम की ओर से कोई जवाब नहीं आया और फिर इसमें राहुल भट्ट को बतौर लीड एक्टर कास्ट किया गया. वहीं, विक्रम ने रिस्पॉन्स ना करने पर वह सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुए. यह फिल्म कब रिलीज होगी, इसकी डेट का एलान नहीं किया गया है.
ये भी पढे़ं :Cannes 2023 : फ्रांस की धरती पर सनी लियोनी ने क्लिक कराई B&W में खूबसूरत तस्वीरें, खिली धूप में गजब का शाइन कीं 'बेबी डॉल'