दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

The Night Manager 2 Trailer OUT : शैली की लंका जलाने को तैयार शान, ट्रेलर में अनिल-आदित्य का दिखा दमदार अंदाज - द नाइट मैनेजर 2

The Night Manager 2 Trailer OUT : अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर स्टारर द नाइट मैनेजर-2 का दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. यहां देखें

The Night Manager 2 Trailer OUT
अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर

By

Published : Jun 5, 2023, 2:32 PM IST

Updated : Jun 5, 2023, 3:05 PM IST

मुंबई :अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर स्टारर 'द नाइट मैनेजर' के बाद दर्शकों को 'द नाइट मैनेजर 2' का बेसब्री से इंतजार था. फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है और वो दिन आखिर आ ही गया है. 'द नाइट मैनेजर 2' का ट्रेलर सोमवार (5 जून) को रिलीज हो गया है. ट्रेलर में अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और साउथ एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला की एक्टिंग में काफी दम लग रहा है. अब सोशल मीडिया पर भी 'द नाइट मैनेजर 2' का ट्रेलर तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स अब बस 'द नाइट मैनेजर 2' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.

क्या है ट्रेलर में?

द नाइट मैनेजर 2 के ट्रेलर में दिख रहा है कि इंटेलिजेंस ऑफिसर शॉन सेनगुप्ता (आदित्य रॉय कपूर ) शैली (शोभिता धुलिपाला) की लाइफ बर्बाद करने में लगा है. वहीं, फिल्म के विलेन शैलेंद्र रुंगता (अनिल कपूर) का पर्दाफाश करने के लिए शॉन उनसे दोस्ती का हाथ बढ़ाता है, लेकिन बतौर इंटेलिजेंस ऑफिसर नहीं, बल्कि एक नाइट मैनेजर बनकर. अब दोनों के बीच जंग छिड़ी हुई है.

कब रिलीज होगा फिल्म का दूसरा पार्ट?

द नाइट मैनेजर पार्ट 2 को देखने के लिए दर्शकों को ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं हैं, क्योंकि सीजन 2 आगामी 30 जून को डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर स्ट्रीम होने जा रहा है. यह एक सस्पेंसिव और एक्शन से भरपूर सीरीज है. इस सीरीज का पहला पार्ट फरवरी 2023 में रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था. इस सीरीज को संदीप मोदी ने बनाया है.

ये भी पढे़ं : Anil Kapoor : पत्नी संग 50 साल की लव स्टोरी और शादी की 39वीं सालगिरह मना रहे अनिल कपूर, बेटी सोनम बोलीं- वर्ल्ड के बेस्ट पेरेंट्स

Last Updated : Jun 5, 2023, 3:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details