हैदराबाद :'अपनी कुर्सी की पेटी बांध लो....मौसम बिगड़ने वाला है'. जी हां, बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान की फिल्म मच अवेटेड फिल्म 'पठान' का इंतजार कर रहे फैंस के लिए गुडन्यूज है. पहले यह बात सामने आई थी कि फिल्म 'पठान' का ट्रेलर 10 जनवरी को रिलीज होगा. लेकिन अब जो खबर है वो यह है कि 'पठान' का ट्रेलर 10 जनवरी को कितने बजे रिलीज होगा. शाहरुख खान ने फिल्म से अपने, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के नए धांसू पोस्टर शेयर कर ट्रेलर की रिलीज टाइमिंग बता दी है.
कब और कितने बजे रिलीज होगा 'पठान' का ट्रेलर?
शाहरुख खान ने फिल्म से तीन पोस्टर शेयर कर लिखा है, 'मिशन शुरू होने वाला है, कल सुबह 11 बजे आ रहा है पठान का ट्रेलर, जो हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगा'. शाहरुख के इस पोस्ट से फैंस के बीच खलबली मच गई है. बता दें, शाहरुख के इस पोस्ट को 3 लाख से ज्यादा फैंस ने लाइक कर लिया है. शाहरुख
फैंस के कमेंट्स
अब शाहरुख के इस पोस्ट पर फैंस के कमेंट्स भी पढ़ लीजिए. एक फैन ने लिखा है, 'हिन्दुस्तान की शान, शाहरुख खान'. एक अन्य फैन लिखता है, मिलते हैं मैदान में सर'. एक फैन ने लिखा है, 'शाहरुख खान पर गर्व है'. कई फैंस ने शाहरुख खान के इस पोस्ट पर रेड हार्ट इमोजी कैप्शन में जोड़े हैं.