दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'कुर्सी की पेटी बांध लो', कल इतने बजे रिलीज होगा 'पठान' का ट्रेलर, सामने आए नए धांसू पोस्टर

Pathaan Trailer Release Timing: शाहरुख खान ने अपने नए पोस्ट में बता दिया है कि फिल्म 'पठान' का ट्रेलर कल (मंगलवार-10 जनवरी) को कितने बजे रिलीज होगा.

Pathaan Trailer
पठान

By

Published : Jan 9, 2023, 12:58 PM IST

Updated : Jan 9, 2023, 1:05 PM IST

हैदराबाद :'अपनी कुर्सी की पेटी बांध लो....मौसम बिगड़ने वाला है'. जी हां, बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान की फिल्म मच अवेटेड फिल्म 'पठान' का इंतजार कर रहे फैंस के लिए गुडन्यूज है. पहले यह बात सामने आई थी कि फिल्म 'पठान' का ट्रेलर 10 जनवरी को रिलीज होगा. लेकिन अब जो खबर है वो यह है कि 'पठान' का ट्रेलर 10 जनवरी को कितने बजे रिलीज होगा. शाहरुख खान ने फिल्म से अपने, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के नए धांसू पोस्टर शेयर कर ट्रेलर की रिलीज टाइमिंग बता दी है.

कब और कितने बजे रिलीज होगा 'पठान' का ट्रेलर?

शाहरुख खान ने फिल्म से तीन पोस्टर शेयर कर लिखा है, 'मिशन शुरू होने वाला है, कल सुबह 11 बजे आ रहा है पठान का ट्रेलर, जो हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगा'. शाहरुख के इस पोस्ट से फैंस के बीच खलबली मच गई है. बता दें, शाहरुख के इस पोस्ट को 3 लाख से ज्यादा फैंस ने लाइक कर लिया है. शाहरुख

फैंस के कमेंट्स

अब शाहरुख के इस पोस्ट पर फैंस के कमेंट्स भी पढ़ लीजिए. एक फैन ने लिखा है, 'हिन्दुस्तान की शान, शाहरुख खान'. एक अन्य फैन लिखता है, मिलते हैं मैदान में सर'. एक फैन ने लिखा है, 'शाहरुख खान पर गर्व है'. कई फैंस ने शाहरुख खान के इस पोस्ट पर रेड हार्ट इमोजी कैप्शन में जोड़े हैं.

'पठान' के बारे में जानें

साल 2018 के आखिरी महीने में रिलीज हुई फिल्म 'जीरो' के फ्लॉप होने के बाद शाहरुख खान फिल्म 'पठान' से बड़े पर्दे पर बतौर लीड एक्टर वापसी कर रहे हैं, इन चार वर्षों के बीच उन्हें कई फिल्मों में कैमियो करते देखा गया है, जिसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' भी शामिल है. 'पठान' एक फुल ऑफ एक्शन और दमदार स्टंट से भरी फिल्म है, जो दुनियाभर में 25 जनवरी गणतंत्र दिवस (Republic Day 2023) के मौके पर रिलीज हो जा रही है. फिल्म का निर्देशन ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर सुपरहिट फिल्म 'वॉर' को बनाने वाले डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने किया है.

यह पहली बार होगा जब शाहरुख खान किसी फिल्म में दमदार एक्शन और खतरनाक स्टंट करते दिखाई देंगे. फिल्म में वह बॉलीवुड के 'हल्क' जॉन अब्राहम से दो-दो हाथ करते दिखेंगे.

यह भी पहली बार होगा जब शाहरुख और जॉन एक साथ किसी फिल्म में नजर आएंगे. जानकर हैरानी होगी कि फिल्म में बॉलीवुड के 'लिटिल सुपरहीरो' टाइगर श्रॉफ भी कैमियो करेंगे.

ये भी पढे़ं : Pathaan controversy: 'पठान' विवाद के बीच KRK ने शाहरुख को दी ये सलाह, बोले- अफगानिस्तान के लिए नहीं है फिल्म

Last Updated : Jan 9, 2023, 1:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details