दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Kriti Sanon : 'आदिपुरुष' के विरोध से टूटीं 'सीता' कृति सेनन घर में ऐसे बहला रहीं अपना मन, सामने आईं तस्वीरें - कृति सेनन

Kriti Sanon : आदिपुरुष के चौतरफा विरोध से फिल्म में सीता का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस कृति सेनन पूरी तरह से टूट चुकी हैं और अब वह घर में ऐसे अपना मन बहला रही हैं.

Kriti Sanon
कृति सेनन

By

Published : Jun 24, 2023, 12:15 PM IST

Updated : Jun 24, 2023, 12:24 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड की 'परम सुंदरी' कृति सेनन इन दिनों विवादित फिल्म 'आदिपुरुष' से खूब चर्चा में हैं. इस फिल्म में कृति सेनन को मां सीता के रोल में देखा जा रहा है. फिल्म का देशभर में विरोध हो रहा है और चारों ओर फिल्म मेकर्स को खूब गालियां पड़ रही हैं. वहीं, फिल्म 'आदिपुरुष' का पुरजोर विरोध देख कृति सेनन की मां गीता सेनन ने भी एक पोस्ट शेयर कर लोगों से अपील की थी कि वो फिल्म को गलत नजरिए सा ना देखें. इधर, फिल्म के चौतरफा विरोध पर फिल्ममेकर्स और स्टारकास्ट सिर पकड़कर बैठे हैं. इस बीच फिल्म में 'सीता' का किरदार कर रहीं कृति सेनन इस दुख को भुलाने के लिए कुछ ऐसे अपना मन बहला रही हैं.

ऐसे मन बहला रहीं कृति सेनन

कृति सेनन ने आदिपुरुष के फ्लॉप और विरोध होने के बीच एक पोस्ट शेयर कर अपने को दर्द बयां किया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसमें वह अपनी बहनें और उनके बच्चों संग अपना मन बहलाती दिख रही हैं. इस फैमिली पोस्ट के कैप्शन में कृति सेनन ने लिखा है, मुझे इस प्यार की जरूरत थी, अपनों के साथ अच्छा समय बिताया और मौसी की डॉल'. वहीं, इंस्टा स्टोरी के एक पोस्ट में कृति ने लिखा है दिल प्यार से भर गया है.

छोटी बहन ने भी लुटाया प्यार

कृति के इस पोस्ट पर उनकी छोटी बहन नुपुर सेनन ने लिखा है, मैं तुम्हें बहुत प्यार करती हूं और आपकी इस खूबसूरत मुस्कान को भी, मेरे दिल की सबसे खूबसूरत इंसान और मेरी रोशनी'.

क्या है आदिपुरुष का हाल?

बता दें, आदिपुरुष 24 जून को अपनी रिलीज के 9वें दिन में चल रही है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग दम तोड़ दिया है और इन आठ दिनों में फिल्म ने 250 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. वहीं, फिल्म ने आठवें दिन बॉक्स ऑफिस महज 3.25 करोड़ रुपये कमाए हैं, जिससे साबित हो गया है कि आदिपुरुष का थिएटर्स पर दम निकल चुका है.

ये भी पढे़ं : Adipurush Collection Day 8 : बॉक्स ऑफिस पर 'आदिपुरुष' की कहानी खत्म, 8वें दिन की कमाई से मेकर्स के सपने ढेर
Last Updated : Jun 24, 2023, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details