मुंबई :बॉलीवुड की 'परम सुंदरी' कृति सेनन इन दिनों विवादित फिल्म 'आदिपुरुष' से खूब चर्चा में हैं. इस फिल्म में कृति सेनन को मां सीता के रोल में देखा जा रहा है. फिल्म का देशभर में विरोध हो रहा है और चारों ओर फिल्म मेकर्स को खूब गालियां पड़ रही हैं. वहीं, फिल्म 'आदिपुरुष' का पुरजोर विरोध देख कृति सेनन की मां गीता सेनन ने भी एक पोस्ट शेयर कर लोगों से अपील की थी कि वो फिल्म को गलत नजरिए सा ना देखें. इधर, फिल्म के चौतरफा विरोध पर फिल्ममेकर्स और स्टारकास्ट सिर पकड़कर बैठे हैं. इस बीच फिल्म में 'सीता' का किरदार कर रहीं कृति सेनन इस दुख को भुलाने के लिए कुछ ऐसे अपना मन बहला रही हैं.
ऐसे मन बहला रहीं कृति सेनन
कृति सेनन ने आदिपुरुष के फ्लॉप और विरोध होने के बीच एक पोस्ट शेयर कर अपने को दर्द बयां किया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसमें वह अपनी बहनें और उनके बच्चों संग अपना मन बहलाती दिख रही हैं. इस फैमिली पोस्ट के कैप्शन में कृति सेनन ने लिखा है, मुझे इस प्यार की जरूरत थी, अपनों के साथ अच्छा समय बिताया और मौसी की डॉल'. वहीं, इंस्टा स्टोरी के एक पोस्ट में कृति ने लिखा है दिल प्यार से भर गया है.