मुंबई :बहुचर्चित और विवादित फिल्म 'द केरल स्टोरी' के मेकर्स के लिए बीती 18 मई का दिन एक बड़ी जीत का दिन साबित हुआ. बीते दिन देश की सर्वोच्च अदालत ने पश्चिम बंगाल में लगे फिल्म पर बैन को हटा दिया. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद से फिल्म की पूरी टीम खुशी मना रही है और अब फिल्म पश्चिम बंगाल में फिर से रिलीज होगी.
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीती 5 मई को रिलीज हुई फिल्म की रिलीज के तीसरे दिन ही अपने राज्य में बैन लगा दिया था. इसके बाद मेकर्स ने राज्य में फिल्म को फिर से रिलीज करने के लिए एक याचिका डाली थी. वहीं, कोर्ट से पक्ष में फैसला आने के बाद फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने ममता बनर्जी से हाथ जोड़कर गुजारिश की है कि वह एक बार इस फिल्म को देखे.
फिल्म मेकर विपुल शाह ने एक इंटरव्यू में बोलते हुए सीएम ममता से गुजारिश करते हुए कहा है, 'मैं ममता दीदी से हाथ जोड़कर गुजारिश करता हूं कि वह एक बार इस फिल्म को देखे, अगर उनको इस फिल्म में ऐसा कुछ ही गलत लगता है, तो हम उनकी वैध आलोचना का सम्मान करेंगे, उस पर चर्चा करेंगे, साथ ही उनके तर्क पर भी गौर करेंगे, हम चाहते हैं वह फिल्म देखें और ताकि हम टेबल पर इस फिल्म की चर्चा कर सकें'.
बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने ममता सरकार को बड़ा झटका देते हुए फिल्म पर लगे बैन को तुरंत हटाने का आदेश दिया. कोर्ट ने फिल्म से बैन हटाने के अपने फैसले में कहा कि वह राज्य में कानून-व्यवस्था कायम करना सर्वप्रथम कर्तव्य है और अगर इस तरह फिल्मों के कंटेंट से उसका विरोध होगा तो इससे आने वाली फिल्मों पर गलत प्रभाव पड़ेगा और स्थिति और भी ज्यादा बिगड़ जाएगी.
ये भी पढे़ं :'The Kerala Story' देखना चाहता है सुप्रीम कोर्ट, मेकर्स को डिस्क्लेमर लगाने का निर्देश