मुंबई: अदा शर्मा अभिनीत 'द केरल स्टोरी' अपने ट्रेलर रिलीज के बाद से ही लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बनी हुई है. फिल्म ने रिलीज के बाद से ही कई तरह के विरोधों और विवादों का सामना किया है. बावजूद इसके फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा छूने में कामयाब रही. फिल्म रिलीज हुए एक महीना हो गया है. लेकिन नई रिलीज फिल्मों के बीच भी 'द केरल स्टोरी' कहीं न कहीं दर्शकों को अपनी ओर खींच रही है.
The kerala Story: रिलीज के एक महीने बाद भी दर्शकों का Centre Of Acttraction बनी हुई है 'द केरल स्टोरी' - द केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित 'द केरल स्टोरी' को रिलीज हुए एक महीना हो गया है. और रिलीज के 30 वें दिन फिल्म ने 1.60 करोड़ की कमाई के साथ ही 234 करोड़ रुपये की टोटल कमाई कर ली है.
एक महीने का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सुदीप्तो सेन की 'द केरल स्टोरी' ने रिलीज के 30 वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.60 करोड़ की कमाई की है. और इसी के साथ फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 234 करोड़ हो गया है. वैसे फिल्म ने रिलीज के तीन हफ्तों के अंदर ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. जिसके बाद फिल्म की कमाई की रफ्तार कुछ धीमी हो गई है. 250 करोड़ रुपये तक पहुंचने के लिए फिल्म अभी संघर्ष कर रही है.
बोल्ड टॉपिक पर आधारित है फिल्म की कहानी
केरल स्टोरी सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में से एक है. कुछ लोगों द्वारा इसे प्रोपेगेंडा फिल्म बताया गया जबकि कई ने इसकी बोल्ड कहानी के लिए इसकी सराहना की. 'द केरल स्टोरी' की कहानी अदा शर्मा द्वारा अभिनीत केरल की एक हिंदू महिला की कहानी है. जिसे इस्लाम अपनाने के लिए उसका ब्रेनवॉश किया जाता है और उसे सीरिया भेज दिया जाता है, जहां उसे आईएसआईएस आतंकवादी संगठन में शामिल होने के लिए मजबूर किया जाता है.