मुंबई: अभिनेत्री अदा शर्मा ने साझा किया है कि उनकी आगामी फिल्म 'द केरला स्टोरी' में केरल के प्रति कुछ भी अपमानजनक नहीं दिखाया गया है. अदा ने ट्विटर पर एक सेल्फी साझा की है, जिसमें वह गुलाबी साड़ी पहने हुई हैं और बालों में गजरा लगाए हुई हैं.
उन्होंने कहा, '2 मिनट के ट्रेलर को देखने के बाद उच्च पदों पर बैठे कई वरिष्ठ व्यक्तियों ने 'द केरला स्टोरी' पर टिप्पणी की है. मेरे माता-पिता ने हमेशा मुझे अपने बड़ों का सम्मान करने के लिए कहा है, इसलिए उन सभी के लिए उचित सम्मान के साथ मुझे आशा है कि वे अपने व्यस्त कार्यक्रम से 2 घंटे निकाल सकते हैं और फिल्म देख सकते हैं. मुझे यकीन है कि वे देखेंगे कि हमने केरल के बारे में कुछ भी अपमानजनक नहीं दिखाया है. जय हिंद.'
'द केरला स्टोरी' में अभिनेत्री अदा शर्मा एक हिंदू मलयाली नर्स फातिमा बा की भूमिका निभा रही हैं, जो उन 32,000 महिलाओं में शामिल हैं, जो केरल से लापता हो गईं और बाद में आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया) में भर्ती हो गईं. इस संगठन ने उन्हें इस्लाम कबूल करने के लिए मजबूर किया. सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित यह फिल्म चार महिलाओं की कहानी बताती है और यह कि केरल में कुछ कॉलेज की छात्राएं कैसे एक आतंकवादी संगठन का हिस्सा बन जाती हैं.