दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'The Kerala Story' पर टिप्पणी करने वालों पर अदा शर्मा ने किया React, कहा- फिल्म में केरल के बारे में कुछ भी अपमानजनक नहीं - द केरल स्टोरी

'The Kerala Story' को लेकर फिल्म की लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने एक बार फिर बयान दिया है. उन्होंने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, ''द केरला स्टोरी' में केरल के प्रति कुछ भी अपमानजनक नहीं है.'

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 1, 2023, 7:59 PM IST

मुंबई: अभिनेत्री अदा शर्मा ने साझा किया है कि उनकी आगामी फिल्म 'द केरला स्टोरी' में केरल के प्रति कुछ भी अपमानजनक नहीं दिखाया गया है. अदा ने ट्विटर पर एक सेल्फी साझा की है, जिसमें वह गुलाबी साड़ी पहने हुई हैं और बालों में गजरा लगाए हुई हैं.

उन्होंने कहा, '2 मिनट के ट्रेलर को देखने के बाद उच्च पदों पर बैठे कई वरिष्ठ व्यक्तियों ने 'द केरला स्टोरी' पर टिप्पणी की है. मेरे माता-पिता ने हमेशा मुझे अपने बड़ों का सम्मान करने के लिए कहा है, इसलिए उन सभी के लिए उचित सम्मान के साथ मुझे आशा है कि वे अपने व्यस्त कार्यक्रम से 2 घंटे निकाल सकते हैं और फिल्म देख सकते हैं. मुझे यकीन है कि वे देखेंगे कि हमने केरल के बारे में कुछ भी अपमानजनक नहीं दिखाया है. जय हिंद.'

'द केरला स्टोरी' में अभिनेत्री अदा शर्मा एक हिंदू मलयाली नर्स फातिमा बा की भूमिका निभा रही हैं, जो उन 32,000 महिलाओं में शामिल हैं, जो केरल से लापता हो गईं और बाद में आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया) में भर्ती हो गईं. इस संगठन ने उन्हें इस्लाम कबूल करने के लिए मजबूर किया. सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित यह फिल्म चार महिलाओं की कहानी बताती है और यह कि केरल में कुछ कॉलेज की छात्राएं कैसे एक आतंकवादी संगठन का हिस्सा बन जाती हैं.

यह फिल्म वास्तविक कहानी को चित्रित करने का दावा करती है और इस दावे के कारण विवाद को जन्म दिया है कि केरल की हजारों महिलाओं को इस्लाम में परिवर्तित किया जा रहा है और उन्हें आईएसआईएस में भर्ती किया जा रहा है. फिल्म निर्माता पर संघ परिवार के एजेंडे को बढ़ावा देने का आरोप है.

(आईएएनएस)

यह भी पढ़ें :'The Kerala Story' पर एक्ट्रेस अदा शर्मा बोलीं- फिल्म में 32,000 औरतें केरल से लापता, ISISI में हुईं भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details